उत्तर प्रदेश के 2017 के चुनावी समर के लिए कांग्रेस के राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने प्रदेश में अपनी चुनावी योजना को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। उन्होंने चुनावों में टिकट मिलने की प्रक्रिया को स्पष्ट किया।
चुनाव से तीन महीने पहले होगा टिकट वितरण:
- कांग्रेस के राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने प्रदेश के विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र अपनी योजना पर अमल करना शुरू कर दिया है।
- पहले हुई बैठक में ये निर्णय लिया जा चुका था कि, चुनाव के तीन महीने पहले टिकट वितरण किया जायेगा।
- प्रशांत किशोर ने टिकट वितरण के लिए पैरामीटर्स बनाये हैं, जिनके आधार पर ही प्रदेश चुनावों में प्रत्याशियों को टिकट वितरित किया जायेगा।
- इस बार के चुनावों में टिकट वितरण में महिलाओं को वरीयता।
- 40 से 50 उम्र के प्रत्याशियों को प्राथमिकता देने की तरजीह।
- चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्येक प्रत्याशी को अपने क्षेत्र बूथ से 250 कार्यकर्ताओं की सूची भी देनी होगी।
- स्थानीय समीकरणों के आधार पर ही प्रत्याशी का चुनाव होगा।
- समाज के हर वर्ग में पहुँच वालों को ही टिकट मिलने की सम्भावना।
- आपराधिक छवि वालों के स्थान पर समाज सेवा वाली छवि के प्रत्याशियों को मिलेगी तरजीह।
- प्रशांत किशोर की व्यवस्था के मुताबिक, माफिया छवि वाले नेताओं के खिलाफ कांग्रेस की महिला प्रत्याशी उतरेंगी मैदान में।
- प्रशांत किशोर की टीम सूबे में 26 अप्रैल से 3 मई के बीच दौरे पर निकलेगी। जो गोरखपुर, इलाहाबाद और वाराणसी मंडल के सभी जिलों का दौरा करेंगे।