कांग्रेस के यूपी संगठन को प्रशान्त किशोर ने दरकिनार कर दिया है। आइये जानते हैं कि क्या अहम फैसले लिये राहुल गाँधी के P.K ने-
- कार्यकर्ताओं के लिए समानांतर व्यवस्था दे गए पीके।
- हर सीट पर 250 कार्यकर्ताओं की टीम बनाने का आदेश।
- टीम लीडर यूपीसीसी को नहीं पीके को रिपोर्ट करेंगे।
- चुनाव के 3 महीने पहले टिकट घोषित किया जाएगा।
- युवाओं को 40 फीसदी टिकट देने का प्रस्ताव है।
- कार्यकर्ता को सीधे राहुल से जोड़ना मेरा काम-पीके।
- प्रशांत किशोर ने यूपीसीसी की जमकर उपेक्षा की।
- मंच पर खामोश बैठे रहे खत्री-मिस्त्री और उनकी टीम।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें