मंगलवार को कान्हा की नगरी मथुरा में प्रवीण भाई तोगड़िया अपनी धार्मिक यात्रा पर पहुंचे

मथुरा-

मंगलवार को कान्हा की नगरी मथुरा में प्रवीण भाई तोगड़िया अपनी धार्मिक यात्रा पर पहुंचे ,जहां उन्होंने जनपद के विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों में भगवान के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया. इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि इस समय सरकार से किसान काफी नाराज हैं. आंदोलन में 700 किसानों की मृत्यु हो चुकी है और जब किसान मरता है तो कोई जिंदा नहीं रहता. उन्होंने कहा कि सरकार को काशी विश्वनाथ मंदिर और कृष्ण मंदिर के लिए कानून बना देना चाहिए, जिससे कि अगले दिन मंदिर बनना शुरू हो जाएंगे .उन्होंने कहा कि हिंदू संगठन किसानों के साथ जाएंगे.
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि बलराम और कृष्ण की भूमि पर आनंद ही होता है, मुझे आने का सुख है आनंद है. वहीं उनसे कृष्ण जन्मभूमि मामले पर उनकी राय जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि किसी नेता को भाषण नहीं देना चाहिए सत्ता में हो तो काम करना चाहिए और संसद में बहुमत है मथुरा कृष्ण भूमि और काशी विश्वनाथ का कानून बनाओ दूसरे दिन मंदिर बनना शुरू हो जाएगा. मंदिर बनाना नहीं है और बातें करते हैं यह तो शोभा नहीं देता है. कानून बनाओ मंदिर बनाओ और हमने तो कहा था कोई चाहेगा तो भी मंदिर बनेगा और नहीं चाहेगा तो भी बाबर की छाती पर पांव रखकर मंदिर बना लेंगे. ऐसे ही कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ का मंदिर बना ही लेंगे. मंदिर जरूर बनेगा छोटी मोटी चीज है तो चलती रहती है.

विधानसभा चुनाव पर तोगड़िया ने कहा कि भगवान कृष्ण जो तय करेंगे वह जीतेगा बाकी सब हार जाएंगे पर किसान बहुत नाराज हैं 700 किसानों की आंदोलन में मृत्यु हुई है और अन्नदाता मरता है तो बाकी कोई जिंदा नहीं रहता है. इसलिए समर्थन मूल्य का कानून बना देंगे तो थोड़ा अन्नदाता खुश हो सकता है और नहीं है तो कठिन है. हिंदू संगठन किसानों के साथ जाएगा. भाजपा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग तय करेंगे कि किसकी सरकार बनेगी मैं यहां का मतदाता नहीं हूं तो इसलिए मैं कैसे कह सकता हूं. योगी और मोदी के दौरे पर उन्होंने कहा की सबको दौरा करना चाहिए दौड़ना चाहिए.

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें