Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पैदल अयोध्या जाने पर अड़े प्रवीण तोगड़िया, हो सकते हैं गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित ईको गार्डन में प्रवीण तोगड़िया अपनी फौज (समर्थकों) के साथ रविवार सुबह से ही डटे थे। भागवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में राम मंदिर बनाने का ऐलान करने वाले अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें चारों तरफ से घेर कर रखा था। सैकड़ों समर्थकों के साथ एकत्र अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया पैदल ही अयोध्या कूच करने की योजना में लगे हुए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि अगर तोगड़िया बाहर निकलते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा। योजना के अनुसार उनके साथ महामंत्री देवेश उपाध्याय का काफिला पैदल मार्च करता हुआ बाराबंकी तक पहुंचा। वहां से गाड़ियों पर सवार होकर सभी अयोध्या के लिए एक बस से कई लोग कूच कर गए। उनका पैदल मार्च कहां से शुरू हुआ, इसका खुलासा करने से उन्होंने इनकार कर दिया था।

जानकारी के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद (एएचपी) के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने इको गार्डन में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। जनसभा में सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। वह अयोध्या में श्री राम मंदिर बनाने की मांग पर अड़े थे। हालांकि पुलिसबलों ने उन्हें घेर कर रखा था। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अयोध्या जिला प्रशासन ने त्यौहार के कारण अभी उनको अयोध्या में जाने की अनुमति नहीं दी है। फिर भी वह जिद पर अड़े हैं। अयोध्या में निषेधाज्ञा लागू होने के बाद भी वहां जाने के लिए तोगड़िया अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लखनऊ के ईको गार्डन में डटे थे।

बताया जा रहा है कि तोगड़िया का एक जत्था बस से अयोध्या पहुँच भी चुका है। अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए ईको गार्डन में अयोध्या जाने की अनुमति न मिलने के बाद उन्होंने लखनऊ में रैली करने की अनुमति मांगी। लेकिन लखनऊ में भी उनको मंजूरी नहीं मिली। इसके बाद वह अयोध्या जाने को पैदल ही जाने की योजना में थे। तोगड़िया की रैली को कल ही लखनऊ जिला प्रशासन ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया। लखनऊ में रैली करने की उनकी योजना को अनुमति न मिलने से उनकी टीम को तगड़ा झटका माना जा रहा है। जबरन लखनऊ से अयोध्या पैदल मार्च करने पर उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

नशे में था स्कूल बस का चालक बस में थे बच्चे,हो सकता था बड़ा हादसा

Desk
2 years ago

नकाबपोश युवकों पर सरेआम कर्मचारी को अपहृत करने का आरोप

Short News
6 years ago

हापुड़:5 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version