सीएम योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) आज इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में 101 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने पहुंचे. इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद रहे. सीएम योगी ने 101 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम योगी ने एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया. इसमें बच्चों द्वारा बनाई गई कई चीजें आकर्षण का केंद्र बनी हैं.
‘प्राविधिक शिक्षा के बढ़ते कदम’ पुस्तक का विमोचन:
- प्लेसमेंट सेल की स्थापना का कार्यक्रम.
- कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में ‘प्राविधिक शिक्षा के बढ़ते कदम‘ पुस्तक का विमोचन.
- ब्रांड एम्बेसडर बनाये लोगों का सम्मान भी किया गया.
- शशिपाल शर्मा , अशोक गुप्ता को प्राविधिक शिक्षा विभाग की तरफ से ब्राण्ड एम्बेसडर सम्मान दिया गया.
- मदरसन ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी एवं इंजीनियरिंग अहमदाबाद और गेब्रियल इंडिया लिमिटेड गुरुग्राम के इन दोनों नियोक्ताओं का सम्मान किया गया.
ज्यादा रोजगार, सरकार का संकल्प:
- इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी मौजूद थे.
- उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर इतनी क्षमता है युवाओ के अंदर इतनी क्षमता है कि वो अपना डंका दुनिया में बजायेंगे.
- दिनेश शर्मा के नेतृत्व में हम शिक्षा को आगे बढ़ा रहे है.
- योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारा संकल्प है ज्यादा से ज्यादा रोजगार दें.
- उत्तर प्रदेश में असीमित सुविधाएं है.
- आने वाले समय में प्राविधिक शिक्षा में सबको रोजगार देने का काम करेंगे.
प्लेसमेंट सेल का शुभारंभ
- सेठ गंगा सागर जटिया पॉलिटेक्निक खुर्जा में वर्चुअल क्लासरूम का शुभारंभ.
- लखनऊ, राजकीय पॉलिटेक्निक में प्लेसमेंट सेल का शुभारंभ.
- राजकीय पॉलिटेक्निक गोरखपुर में प्लेसमेंट सेल का शुभारंभ.
- राजकीय पॉलिटेक्निक मुरादाबाद में प्लेसमेंट सेल का शुभारंभ.
- झांसी, राजकीय पॉलिटेक्निक में प्लेसमेंट सेल का शुभारंभ.
- राजकीय पॉलिटेक्निक बरेली में प्लेसमेंट सेल का शुभारंभ.
- राजकीय पॉलिटेक्निक कानपुर में प्लेसमेंट सेल का शुभारंभ.
- वाराणसी, राजकीय पॉलिटेक्निक में प्लेसमेंट सेल का शुभारंभ.
- राजकीय संस्थान आगरा में प्लेसमेंट सेल का शुभारंभ.
- राजकीय पॉलिटेक्निक गाजियाबाद में प्लेसमेंट सेल का शुभारंभ.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें