Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रयाग कुंभ मेला: देशी-विदेशी श्रद्धालुओं को ऐप के जरिए मिलेगी मदद

अगले साल जनवरी में इलाहाबाद में लगने वाले प्रयाग कुंभ मेले को सुविधाओं के लिहाज से बेहतरीन बनाने की तैयारी जारी है. प्रयाग कुंभ मेले में देश विदेश से कई यात्री आएंगे जिनकी सुविधा के लिए ऐप से लेकर वेबसाइट तक की व्यवस्था की जा रही है. 

अगले साल लगने वाले प्रयाग कुंभ मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए एप और वेबसाइट तैयार की जा रही है. वही मेला के अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि यातायात व्यवस्था और अन्य सुविधाओं को देने के लिए एक ऐप लांच करने की तैयारी की जा रही है जिसके जरिए देश विदेश के लोग मेले तक न सिर्फ आसानी से पहुंच सकेंगे, बल्कि मेले में अपने प्रवास का पूरा आनंद भी उठा सकेंगे.

सरकार 8,000 रोडवेज बसें चलाएगी

बता दें कि इस ऐप के जरिए विदेशी यात्री भी कुंभ मेले में आने के लिए फ्लाइट, रेल, सड़क मार्ग आदि की जानकारी ले सकेंगे. यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी भाषा दोनों में होगा. सिर्फ इतना ही नहीं, कुंभ मेला के लिए समर्पित एक वेबसाइट भी शुरू की जाएगी. आगामी कुंभ मेले की यातायात व्यवस्था के बारे में एसएसपी के.पी. सिंह ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार 8,000 रोडवेज बसें चलाएगी और इन रोडवेज बसों के लिए नौ बस डिपो स्थापित किए जा रहे हैं.

सुरक्षा के लिए लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

मेले के अधिकारी आनंद ने ये भी बताया कि मेले के लिए 18 पार्किंग स्थलों पर सैटेलाइट टाउन स्थापित किए जाएंगे जहां लोगों को क्लाक रूम, वेंडिंग जोन, चिकित्सा सुविधाएं, बिजली और प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और शौचालय, एलईडी स्क्रीन एवं वाच टावर आदि सुविधाएं उपलब्ध होंगी. वहीं इस कुंभ में पहली बार अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया जा रहा है. जिससे कुंभ मेला क्षेत्र और शहरी क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने में बहुत मदद मिलेगी. सुरक्षा के नजरिये से मेला क्षेत्र और शहर के प्रमुख स्थानों पर 1,017 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः

मनचलों से तंग छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

गोंडा: दबंग ने पीड़ित को सालों से बना रखा है बंधुआ मजदूर

शराब के नशे में झूम रहे विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी

भाजपा 26 जून को लोकतंत्र रक्षक सेनानियों का करेगी सम्मान

Related posts

विद्यालयों में बिजली कनेक्शन न करने पर अधिशाषी अभियंता पर कार्रवाई

Short News
6 years ago

“गीदड़ की तरह बीजेपी को देश से भगाएंगे”- लालू प्रसाद यादव!

Rupesh Rawat
8 years ago

वीडियो: टिकट चेकिंग के नाम पर वसूली, ना देने पर टीटीई ने गर्भवती महिला को पीटा!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version