प्रयागराज – टीईटी में ग़लत सवाल पूछे जाने का मामला, यूपी सरकार को अब जारी करना होगा संशोधित रिजल्ट।
- हाईकोर्ट ने तीन सवालों को गलत करार दिया।
- तीनों सवालों में कोई भी विकल्प टिक करने वाले अभ्यर्थियों को नम्बर देने का आदेश।
- इन तीन सवालों के नम्बर जोड़कर नये सिरे से रिजल्ट जारी करने का आदेश।
- सरकार को 69500 टीचर्स भर्ती के आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाने या फिर मौखिक आदेश के जरिये आवेदन की अनुमति देने का आदेश दिया।
- परीक्षा नियामक प्राधिकारी को कल सुबह तक निर्णय लेने का आदेश दिया।
- जस्टिस के. अजीत की बेंच ने सुनाया फैसला।
- टीचर्स भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर है।
- तारीख बढ़ने की उम्मीद।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]