हरदोई में पीआरडी जवानों ने लगाया घूसखोरी का आरोप -देखें वीडियो
-कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, डीएम को सम्बोधित दिया ज्ञापन
-ज्ञापन में डीओओपीआरजी प्रदीप कुमार सिंह पर आरोप
-कहा डाटा फीडिंग के लिए मांग रहे 20 हजार रूपये
-सही जवानों को निकालने व अपने चहेतों को भर्ती करने की साजिश रचने का आरोप
-मामले की जांच कराकर कार्यवाई किये जाने की मांग की
हरदोई में पीआरडी जवानों ने डीओओपीआरजी पर गम्भीर आरोप लगाकर मामले की जांच कराकर डीओओपीआरजी पर कारवाई किये जाने की मांग को लेकर जवानों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और डीएम को सम्बोधित एक ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा।
कलेक्ट्रेट में अपनी आवाज बुलंद करने पहुंचे यह सब जवान प्रांतीय रक्षक विकास दल के जवान है।इन लोगों ने जिलाधिकारी को संबोधित दिए गए एक ज्ञापन में कहा है कि शासनादेश के अनुसार सभी प्रांतीय रक्षक दल के जवानों का ऑनलाइन फीडिंग काम किया जा रहा है।आरोप है की इस काम के लिए डीओओपीआरजी प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा 20 हजार की मांग की जा रही है।आरोप है कि अपने चहेतों को फर्जी तरीके से नियुक्त करने और सही जवानों को निकालने के लिए साजिश रची जा रही है।साथ ही ड्यूटी का बकाया पैसा भी नही दिया जा रहा है।जवानों ने मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और कार्यवाई की जाए साथ ही नियुक्ति रजिस्टर भी जांच के दायरे में लाया जाए।
Report:- Manoj