राज्यसभा के लिए बतौर निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति महापात्रा के नांमकन दाखिल करने के बाद उत्तर प्रदेश में यह चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है, यूं जो प्रीति जब से यूपी में आयीं है कई विधायकों की आंखे चमक उठी हैं। मालूम हो कि प्रीति महापात्रा गुजरात से ताल्लुक रखती हैं, और वह ओडिशा के एक बड़े कारोबारी की पत्नी हैं। सबसे खास बात यह है कि उनके नामांकन ने कांग्रेस प्रत्याशी कपिल सिब्बल की नींद उड़ा दी है।
- प्रीति के नामांकन से कपिल सिब्बल मुश्किल में हैं जिन्हें राज्यसभा पहुंचने के लिए समाजवादी पार्टी से छह वोटों की मदद की दरकार है। लेकिन उनमें से कई विधायक प्रीति महापात्रा के पक्ष में दिखाई दे रहें हैं।
- कपिल सिब्बल ने यूपी से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है, लेकिन कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या बल नहीं हैं।
- कांग्रेस उम्मीदवार आंकड़ों में राज्यसभा सीट हासिल करने के लिए 34 विधायकों के वोटों की जरूरत है।
- मौजूदा हालात में कांग्रेस के पास विधानसभा में 29, भाजपा के पास 42 और बसपा के पास 80 और सपा के पास 229 विधायक हैं।
- भाजपा सहित विभिन्न दलों के बीस से अधिक विधायक प्रीति महापात्रा के समर्थन में दिख रहे हैं। प्रीति की उम्मीदवारी से कई उम्मीदवारों का गणित बिगाड़ गया है।
- राज्यसभा की 11 सीटों के लिए राज्य में कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रीति महापात्रा ने मंगलवार को बतौर निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन दाखिल किया है।
- यूपी के राज्यसभा चुनाव में प्रीति महापात्रा की एंट्री से यह तय हो गया है कि बिना चुनाव लड़े कोई भी राज्यसभा नहीं पहुंच पाएगा।
- उन्हें राज्य के कई बीजेपी विधायकों के अलावा दूसरे विधायकों का भी समर्थन हासिल है। ऐसे में 11 जून को होने वाले चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।