गलत इंजेक्शन लगाने से मौत का आरोप:
क्या है मामला:
दरअसल मामला शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के दयानंद नगर कॉलोनी का है। यहां पर झोला छाप डॉक्टर सुषमा नाम की महिला अपने घर मे ही फर्जी हॉस्पिटल चलाती है।
मंगलवार की सुबह महिला डॉक्टर के यहाँ नगर निवासी राजीव कुमार अपनी पत्नी कविता को डिलेवरी के लिये लेकर आया था। आरोप है कि रात्रि में महिला डॉक्टर ने प्रसूता को गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे महिला की हालत बिगड़ गई ऒर मौक़े पर ही महिला की मौत हो गई.
परिजनों ने दी थाने में तहरीर:
वहीं प्रसूता की मौत के बाद परिजनों में डॉक्टर के प्रति आक्रोश हैं. परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला को जुड़वा बच्चे होने वाले थे, लेकिन डॉक्टर की लापरवाही ने उनकी जान ले ली। महिला की मौत के बाद परिजन सदर कोतवाली पहुँचे औऱ आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की।
वही सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि प्रसूता को परिजन जब हमारे पास लाये तो उसकी पहले ही डिलवरी के दौरान मौत हो चुकी थी.
उधर महिला के मौत के मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी का मामला है, जहां पर एक महिला की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई है। मृतक महिला के परिजनों ने तहरीर पर कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी डॉक्टर महिला के लिए गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.