उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला के नोएडा में दहेज़ के लिए ससुराल में 5 माह की गर्भवती महिला को बंधक बनाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि शादी के पांच महीने बाद ससुराल वालों ने दहेज के लिए गर्भवती बहू को बंधक बना लिया। पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर महिला को रेस्क्यू ऑपरेशन कर छुड़ाया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल, पुलिस ने महिला की सास, ससुर और देवर को हिरासत में लिया जबकि महिला का पति और नंद मौके से फरार है, पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
पिछले साल दिसम्बर में ही हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, घटना नोएडा के कोतवाली 39 के छलेरा गांव की है। पीड़ित महिला के परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपनी पुत्री श्वेता ( 22) का विवाह पिछले साल 10 दिसंबर को छलेरा गांव के गौरव से किया था। शादी के बाद ससुराल वाले बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। इस समय बेटी पांच माह की गर्भवती है। आरोप है कि 1 जून को लड़के पिता ने परिवार वालों को सूचना दी तुम्हारी लड़की भाग गई है। श्वेता के पिता ने बताया कि नोएडा सेक्टर 39 में ससुराल वालों के खिलाफ बेटी को गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया।
हाथ-पैर बांधकर मुंह मे टेप लगाकर बनाया था बंधक
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और श्वेता को बंधनो से मुक्त कराने के लिए मौके पर पहुंची। पीड़ित महिला की दशा को देख कर पुलिस वालों का भी दिल पसीज गया। श्वेता को पिछले दो दिनो हाथ-पैर बांध कर मुंह मे टेप लगा कर बंधक बना कर रखा था। पुलिस ने श्वेता की सास बबली ससुर चरण सिंह और देवर को हिरासत में ले लिया जबकि पति गौरव और नंद फरार हो गए हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि इस घटना से इलाके में लोगों की जुबान पर तरह-तरह की चर्चा है।