हरदोई में जन्माष्टमी पर्व को लेकर तैयारी अन्तिम पड़ाव पर
-सोमवार को मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
-मंदिरों में रंग-रोगण का कार्य अंतिम चरण में
-पूजा सामग्री सहित अन्य सामानों से पूरा बाजार पटा है
-भगवान के पोशाकों से लेकर सजावट का सामान पालने आदि से दुकाने सज गई
-सादगी व उल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा
-भक्तगण अपने लड्डू गोपाल के लिए पूजा अर्चना का सामान खरीद रहे है
-वहीं मंदिरो में भी साफ सफाई के साथ सजावट का कार्य अंतिम चरण पर है
हरदोई में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर घरों व मंदिरों में तैयारी अंतिम चरण पर है।मंदिरों में रंग-रोगन का कार्य अंतिम चरण में है। जन्माष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। पूजा सामग्री सहित अन्य सामानों से पूरा बाजार पटा है।कोविड के चलते सोमवार को सादगी व उल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर क्षेत्र के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। भगवान के पोशाकों से लेकर सजावट का सामान, पालने आदि से दुकाने सज गई है।भक्तगण अपने लड्डू गोपाल के लिए पूजा अर्चना का सामान खरीद रहे है।
Report – Manoj