पीएम के कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 दिसम्बर को होने वाले संभावित दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
- इसी क्रम में मंगलवार दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को लेकर रेल कोच फैक्ट्री के आवासीय परिसर स्थित मैदान व रेल कोच के अन्य ब्लॉकों का निरीक्षण किया
- सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित तैयारियों की बैठक भी की एसपी सुनील कुमार सिंह ने रेल कोच के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी तैयारियों को लेकर भी चर्चा की।
13 को निरीक्षण करने आयेंगे सीएम योगी
- सूत्रों के मुताबिक पीएम के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 दिसंबर को रेल कोच फैक्ट्री परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के लिए आएंगे
- रेल कोच फैक्ट्री के अधिकारियों के साथ पीएम की सुरक्षा व कार्यक्रम को लेकर बैठक भी करेंगे।
एसपी के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण
- मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एसपी सुनील कुमार सिंह जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रेल कोच फैक्ट्री के परिसर स्थित मैदान में सुरक्षा व्यवस्था संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
- इस अवसर पर उनके साथ एडीएम वित्त राजस्व राजेश प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक शशी शेखर सिंह, सीओ डलमऊ विनीत कुमार सिंह, सीओ लालगंज लक्ष्मीकांत गौतम, प्रभारी निरीक्षक लालगंज संजय कुमार मौर्य, यातायात प्रभारी अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें