Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में शासन स्तर पर कराए गए सर्वे के दौरान मिले 8,449 मदरसों को मान्यता देने की तैयारी शुरू हो गई है।

preparations-have-started-to-give-recognition-to-8449-madrassas

preparations-have-started-to-give-recognition-to-8449-madrassas

उत्तर प्रदेश में शासन स्तर पर कराए गए सर्वे के दौरान मिले 8,449 मदरसों को मान्यता देने की तैयारी शुरू हो गई है।

उत्तर प्रदेश में शासन स्तर पर कराए गए सर्वे के दौरान मिले 8,449 मदरसों को मान्यता देने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके अलावा, मदरसा बोर्ड से मान्यता होने के बावजूद पोर्टल से छूटे करीब 2,500 मदरसों के साथ मानक पूरे करने वाले अस्थायी मदरसों को भी स्थायी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मौजूदा समय में मान्यता प्राप्त प्रदेश में तहतानिया कक्षा 1 से 5, फौकानिया कक्षा 5 से 8 और आलिया व उच्च आलिया स्तर यानि हाई स्कूल या इससे ऊपर के करीब 16,460 मदरसे हैं। इनमें सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त 560 हैं।

मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि मानक पूरा करने वाले मदरसों को मान्यता दी जाएगी। बोर्ड के ऑनलाइन होने से पहले सभी मदरसों की मान्यता कागजों पर होती थी। पोर्टल बनने के बाद करीब 2,500 मदरसे ऐसे हैं जिनकी मान्यता है लेकिन वह पोर्टल पर नहीं हैं। इसके अलावा अस्थाई मान्यता प्राप्त सैकड़ों मदरसे हैं।

मदरसा शिक्षा परिषद की सोमवार को बोर्ड के सदस्यों के नहीं पहुंचने पर बुलाई गई बैठक स्थगित कर दी गई। उन्होंने बताया कि कई सदस्य बीमार हैं तो कुछ ने परिवार के सदस्यों के बीमार होने की वजह से आने में असमर्थता जताई। इसके बाद 11 सितंबर की तारीख तय की गई है।

इस फैसले से उत्तर प्रदेश में मदरसों की संख्या में काफी वृद्धि हो जाएगी। यह फैसला उन मदरसों के लिए भी राहत की बात है जो मानक पूरे करने के बावजूद मान्यता से वंचित थे।

Related posts

शहजर ने स्वर्ण पदक जीतकर विश्व रिकार्ड के साथ किया देश का नाम रोशन

Desk
7 years ago

45 वर्षीय युवक का शव उसी की दूध डेरी में लटका मिला। डेरी में युवक का शव लटका मिलने की सूचना से क्षेत्र में मची सनसनी। युवक की मौत से परिजनों में मचा भारी कोहराम। सूचना पर पहुँची थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी। पुलिस ने मृतक के शव को लिया अपने कब्जे में। कोतवाली सिकंदराराऊ की चौकी बाजिदपुर की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

रिमझिम इस्पात प्राइवेट लिमटेड फैक्ट्री में सेलटैक्स ने मारा छापा, 6 गाड़ियों से टीम फैक्ट्री पहुँची, छापा पढ़ने से फैक्ट्री मालिकों में  मचा कोहराम, फैक्ट्री मालिक योगेश अग्रवाल सहित कर्मचारी दहशत में, सेलटैक्स टीम ने फैक्टी ने मैनेजर सहित सभी कर्मचारी के मोबाइल फ़ोन किये जब्त, 5 घंटे से चल रही है जांच, मीडिया से कल बात करने को कहा सेलटैक्स टीम के कमिश्नर ने, थाना सुमेरपुर इलाके में रिमझिम इस्पात फैक्ट्री।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version