मथुरा- वृन्दावन में कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक 2021 के अवसर पर 9 मार्च को शाही स्नान को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
मथुरा- वृन्दावन में कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक 2021 के अवसर पर 9 मार्च को शाही स्नान को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने टीएफसी पर बैठक ली। इस बैठक में फैसला लिया गया कि शाही स्नानों के दिन वीआईपी मूवमेंट पर रोक रहेगी। वीआईपी यदि आना चाहते हैं तो वे एक साधारण श्रद्धालु की भांति ही आ सकते हैं। यानि कि शाही स्नान के समय वीआईपी को सामान्य नागरिक बनकर शाही स्नान करना होगा।
वृंदावन की यातायात व्यवस्था को लेकर एक बार फिर पुलिस प्रशासन ने नया रूट चार्ट निर्धारित किया है। इसमें शनिवार और रविवार के साथ शाही स्नान के दिन सभी पास की मान्यता अमान्य की है। साथ ही वाहनों को बाहर ही रोकने के आदेश दे दिए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार , रविवार व 9 मार्च व 13 मार्च को होने वाले शाही स्नान के दिन रूट व्यवस्था तय की गई है। इसमें यमुना एक्सप्रेस वे की ओर से एनएच 19 की ओर जाने वाले वाहनों को राया कट से उतारकर लक्ष्मीनगर तिराहा होते हुए कृष्णापुरी तिराहे-टैंक चौराहा से अपने गन्तव्य स्थान तक जाने दिया जायेगा।
इसी के साथ आज शुक्रवार सायं 06 बजे से वृंदावन कट से आने वाले सभी वाहनों को मंडी पार्किंग स्थल में पार्क कराया जायेगा। शनिवार को प्रातः 06 बजे से इस मार्ग के सभी वाहनों को पशु पैठ पानीगांव तिराहा पर पार्क कराया जायेगा। शुक्रवार को मथुरा की तरफ से वृंदावन आने वाले सभी वाहनो को टीएफसी पार्किंग , दारुख पार्किंग में पार्क कराया जायेगा। शनिवार को प्रातः 06 00 बजे से इस मार्ग के वाहन पागल बाबा पार्किग राही पार्किंग आईटीआई में पार्क होंगे।
इसके अलावा शुक्रवार को सायं 06 बजे से छटीकरा की तरफ से वृंदावन आने वाले सभी वाहनों को मल्टीलेविल पार्किग. अन्न पूर्णा पार्किंग में रोका जायेगा। इसके आगे यात्रियों की ई-रिक्शा व टेंपो से व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक क्षेत्र व ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर पहुंचाने के लिये ई-रिक्शा व टेंपो के संचालन की व्यवस्था की गई है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ नितिन गौड़, एसपी सुरक्षा रोहित मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट जे एल श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद यादव, सीएफओ प्रमोद शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।