महायोगी कान्हा की नगरी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । अति संवेदनशील श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित सम्पूर्ण नगर में सुरक्षा के व्यापक बन्दोबस्त किये गए है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कृष्ण के जन्मउत्सव में दूर दूर से आते हैं श्रद्धालु[/penci_blockquote]
अपने आराध्य कान्हा के जन्म उत्सव में भाग लेने के लिए देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का क्रम भी जारी है । जन्मस्थान पर आने वाले श्रद्धालुओं को सघन चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है । बृजवासी भी अपने आराध्य के जन्मोत्सव में कोई भी कमी रखना नही चाहते।
जहां महिलाएं दुकानो से ठाकुर जी के श्रृंगार के लिए पोशाक, मुकुट, मालाएं खरीद रही हैं। सुरक्षा को लेकर जन्म स्थान को 3 जोन, 16 सेक्टरों में बांटा गया हैं । वहीँ 2 कम्पनी RAF के अलावा 8 कम्पनी pac , 6 असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट पुलिस, 21 CO, 50 इंस्पेक्टर के साथ 1700 कांस्टेबल लगाए गए है। जो श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की सुरक्षा पर पैनी नजऱ बनाये रखेंगे ।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”मथुरा न्यूज़” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]