उत्तरप्रदेश का चुनावी बिगुल बजने से पहले जातीय समीकरण के जोड़-तोड़ की चल रही तैयारी
ओम प्रकाश राजभर का ट्वीट
यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा सरकार ने बाबासाहेब के नाम पर सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास करने लगी अच्छा है सुभाष का स्वागत करती है, लेकिन पूर्व से अब तक तमाम सरकारें बनी एक भी सरकारों ने बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर जी की एक आयल प्रिंट फोटो विधानसभा सदन के अंदर नहीं लगा पाई
यूपी वि०स०चुनाव नजदीक आते ही,भाजपा सरकार ने बाबा साहेब के नाम पर ’सांस्कृतिक केन्द्र’का शिलान्यास करने लगी अच्छा है सुभासपा स्वागत करती है,लेकिन पूर्व से अब तक तमाम सरकारे बनी एक भी सरकारों नें बाबा साहब डॉ.अम्बेडकर जी की एक ऑयल प्रिंट फ़ोटो विधानसभा सदन के अंदर नहीं लगा पाई 1/1
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) June 30, 2021
मैं सदन में इस बात को उठाया था, लेकिन अभी तक सरकार ने नहीं लगाया, बाबा साहब ने संविधान के पहले पन्ने पर समता स्वतंत्रता बंधुत्व और न्याय की बात की है पर भाजपा सरकार दलित OBC अल्पसंख्यक वंचित वर्ग को प्रशासनिक क्षेत्र में भागीदारी नहीं देगी नौकरियों में इनको हिस्सेदारी नहीं देगी
मैं सदन में इस बात को उठाया था,लेकिन अभी तक सरकार ने नही लगाया,बाबा साहब ने संविधान के पहले पन्ने पर समता,स्वतंत्रता बंधुत्व और न्याय की बात की है पर भाजपा सरकार दलित,OBC,अल्पसंख्यक,वंचित वर्ग को प्रसाशनिक क्षेत्रों में भागीदारी नहीं देगी,नौकरियों में इनको हिस्सेदारी नहीं देगी2/2
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) June 30, 2021
SC, ST, OBC, का आरक्षण भाजपा सरकार समाप्त करेगी। इनको न्याय नहीं देगी, भाजपा सरकार सिर्फ वोट लेने के लिए महापुरुष को याद करती है उनके वंशजों को जब हिस्सा देना होता है तो भूल जाती है भाजपा सरकार बताएं साढ़े 4 वर्ष में सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट क्यों नहीं लागू कर पाई है ।
SC,ST,OBC का आरक्षण भाजपा सरकार समाप्त करेगी। इनको न्याय नहीं देगी, भाजपा सरकार सिर्फ वोट लेने के लिए महापुरुष को याद करती है। उनके वंशजों को जब हिस्सा देना होता है तो भूल जाती है। भाजपा सरकार बताए साढ़े 4 वर्ष में सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट क्यों नहीं लागू कर पाई है। 3/3
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) June 30, 2021