भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का अशियाना ध्वस्त करने का आदेश जारी किया गया है। जिससे जिले में खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के आवासीय भूखंड पर मानचित्र के विपरित निर्माण कराया है जिसको लेकर विभाग ध्वस्तीकरण की तैयारी में जुटा हुआ है। बता दें कि 1999 में वाजपेयी के खिलाफ आवास विकास ने पहला नोटिस जारी किया था।
मीडिया से बातचीत करते हुए अधिवक्ता संदीप पहल ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी अवैध निर्माणों के पक्ष में उतरकर प्रशासन के काम में बाधा डाल रहे हैं। वाजपेयी के आवास को ध्वस्त करने की तैयारी चल रही है। जिसको लेकर आवास एवं विकास के निर्माण खंड-5 के अधिकारियों को आयुक्त प्रभात कुमार ने निर्देष जारी किए हैं। जिसमें वाजपेयी के मेरठ स्थित न्यू मोहनपुरी स्थित आवास को ध्वस्त करने का आदेश है। बताया जा रहा है कि आवासीय भूखंड पर मानचित्र के विपरीत निर्माण कराने पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी के आवास को ध्वस्त किया जा रहा है।
इस बावत जब पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी से बात की गई तो उनका साफ तौर पर कहना है कि ऐसी कोई सूचना अथवा लेटर मेरे पास नहीं आई है। यदि ऐसा कोई मामला आता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।