सीएम योगी आदित्यनाथ ने 5 विभागों के प्रेज़ेंटेशन के दौरान कई अहम बातों पर जोर दिया. विभागों में गड़बड़ी पर सख्त कदम उठाने के अलावा सुविधाओं के बारे में भी ध्यान दिया जायेगा.
बस स्टेशन पर मिलेगी वाई-फाई सुविधा:
- परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह यूपी ने बताया कि अगले 100 दिन का समय दिया गया है.
- पीपीपी मॉडल के हिसाब से धार्मिक स्टेशनों को एक सर्किट बनाकर जोड़ा जाएगा.
- बसों की संख्या बढाने पर भी सरकार देगी जोर.
- धार्मिक स्थलों पर सुविधाओं का रखा जाएगा खास ध्यान.
- बसों की सुविधा को बेहतर बनाने पर दिया जाएगा जोर.
- ट्रैक माय बस एप्प का जल्द शुभारम्भ होगा.
- बस स्टेशन पर मिलेगी मिलेगी वाई-फाई की सुविधा.
- 100 दिन के अंदर व्यवस्था चुस्त होगी ये मंत्री ने आश्वासन दिया.निगम की बसों के साथ पूरे ग्रामीण अंचलों को जोड़ा जाएगा.
गड्ढा मुक्त हो सड़कें:
- सड़कों की ग़ुणवत्ता अच्छी की जाए और 15 जून तक पूरे यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए।
- पुरानी योजनाओं की देखरेख कर रहे अधिकारियों को समय रहते काम पूरा करने के निर्देश दिए.
- अधिकारी और ठेकेदार अगर गबन करेंगे तो उनके ऊपर एफआईआर भी दर्ज होगी.
- सीएम ने अधिकारियों को दूसरे प्रदेश में जाकर बेहतर सड़क प्रोजेक्ट देखने के निर्देश दिए.
- ठेकों से भ्रष्टाचारियों को दूर रखा जाए.
- ग्रामीण अंचल को सड़कों के साथ जोड़ा जाए.
स्वच्छता अभियान हर महीने के पहले शनिवार को:
- स्वच्छता अभियान हर महीने के पहले शनिवार को 2 घण्टे चलाया जाएगा.
- नगर पंचायत हर जिले में एक चयनित की जाएगी और आदर्श नगर पंचायत घोषित की जाएगी.
- 5 साल में हर जिले में 5 नगर पंचायत आदर्श बनेंगी.
- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट,भूगर्भ जल ,स्ट्रीट लाइट इन सब पर चर्चा हुई.
- जो पद खाली हैं उनपर शीघ्र ही नियुक्ति होगी.
- कई मामलों में जाँच के आदेश दिया गया है.
- जैसे बनारस में पेयजल को जो टंकियां बनी थी वहां मंडलायुक्त जांच करेंगे.
- जाँच के बाद 15 दिन में रिपोर्ट देंगे.
- कानपुर,बरेली में भी समीक्षा के बाद जरूरत पड़ी तो जाँच होगी ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें