राजधानी में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सरकार की तैयारी देखने लायक है। शहरों को कुछ इस तरह सजाया गया है जैसे कि दीपावली का त्योहार हो। सरकार ने उत्तर प्रदेश की लोक संस्कृतियों को प्रस्तुत करने के लिए विभिन्न आयोजन किए हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार की लोक कलाएं एवं प्रदेश की संस्कृति और विरासत को दिखाया जा रहा है। इसमें ब्रज, पूर्वी, पष्चिमी एवं बुंदेलखण्डी संस्कृति को दिखाया जा रहा है, जो उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक विरासत के रूप में है। इस दौरान 150 लोक कलाकारों की प्रस्तुति शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रस्तुत की जा रही है।