बुधवार 10 मई को पूरे देश में बुद्ध पूर्णिमा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. शान्ति के दूत भगवान बुद्ध के जन्म बुद्ध पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट करते हुए प्रदेश वासियों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं.
आप सभी को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/D2fxqWQNon
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 10, 2017
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी दी बुद्ध पूर्णिमा पर देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ-
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं.
- उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा भगवान बुद्ध उदात्त आदर्शवाद और मानवता के लिए चिंता का एक तेज प्रतीक है.
Lord Buddha is a resplendent symbol of lofty idealism and concern for humanity #PresidentMukherjee
— President Mukherjee (@POI13) May 10, 2017
- राष्ट्रपति ने लिखा, ताथाघाथा द्वारा संदेश, करुणा, अहिंसा और समानता के द्वारा आध्यात्मिक मुक्ति की दिशा में मानवता के लिए बीकन-रोशनी के रूप में सेवा की जाती है.
Messages preached by Tathagatha of compassion, non-violence & equality serve as beacon-lights for humanity #PresidentMukherjee
— President Mukherjee (@POI13) May 10, 2017
- उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘समानता, प्रेम, दया और सहिष्णुता की भगवान बुद्ध की गहन शिक्षा वर्तमान समय में प्रासंगिकता बढ़ रही है.’
Lord Buddha’s profound teachings of equality, love, kindness & tolerance are of increasing relevance in present times #PresidentMukherjee
— President Mukherjee (@POI13) May 10, 2017
- भगवान बुद्ध का संदेश हमें सच्चाई और करुणा के मार्ग का अनुसरण करने के लिए प्रेरणा देते हैं.
May the message of Lord Buddha inspire us to follow the path of truth & compassion #PresidentMukherjee
— President Mukherjee (@POI13) May 10, 2017
- राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने लिखा ‘भगवान बुद्ध का संदेश हमें राष्ट्र की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए एकजुट होकर काम करने के लिए प्रेरणा देता है.’
May the message of Lord Buddha inspire us to work unitedly for the peace, progress & prosperity of our nation #PresidentMukherjee
— President Mukherjee (@POI13) May 10, 2017