Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राष्ट्रपति चुनाव में यूपी के इतने विधायको ने की ‘क्रॉस वोटिंग’!

president election second trend

[nextpage title=”viral” ]

भारत के नए महामहिम के लिए पूरे देश में चुनाव बीते 17 जुलाई को संपन्न हुआ था, जिसके बाद गुरुवार 20 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में हुए मतदानों की गिनती की जानी थी। जिसके तहत गुरुवार को संसद में मतदानों की गिनती अब खत्म हो चुकी है और रामनाथ कोविंद रिकॉर्ड मतों सेदेश के राष्ट्रपति बन चुके है।

राष्ट्रपति चुनाव के रूझान शुरू, शुरुआती दौर में मीरा कुमार…

[/nextpage]

[nextpage title=”viral2″ ]

रामनाथ कोविंद लगातार रहे आगे(president election second trend):

  • भारत के नए महामहिम के लिए संसद भवन में मतों की गिनती खत्म ही चुकी है।
  • वहीँ मतदान के पहले रुझान में रामनाथ कोविंद भारी मतों से आगे चल रहे हैं।
  • NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अभी तक कुल 4, 79, 585 वोट वैल्यू मिली है।
  • इसी के साथ ही वे भारत के राष्ट्रपति भी बन चुके है।

मीरा कुमार रही काफी पीछे(president election second trend):

  • राष्ट्रपति चुनाव के तहत संसद में वोटों की गिनती शुरू हो गयी थी।
  • मतदान के पहले रुझान में ही UPA उम्मीदवार मीरा कुमार रामनाथ कोविंद से काफी पीछे चल रही थी।
  • मीरा कुमार को तब तक 2, 04, 594 वोट वैल्यू मिली थे।
  • UPA उम्मीदवार को तब तक कुल 576 वोट मिले थे।

उत्तर प्रदेश में वोट :

  • उत्तर प्रदेश में रामनाथ कोविंद को 335 वोट प्राप्त हुए है।
  • इसके अलावा मीरा कुमार को 65 वोट प्राप्त हुए है।
  • यूपी के ही 2 विधायको के वोट को रिजेक्ट कर दिया गया है।
  • 10 विधायको ने क्रॉस वोटिंग कर रामनाथ कोविंद को वोट दिया था।
  • शिवपाल यादव के अलावा भी कई एनी विधायको ने कोविंद को वोट दिया था।

पहला रुझान(president election second trend):

रामनाथ कोविंद 60, 683 वोट वैल्यू,

मीरा कुमार: 22, 941 वोट वैल्यू,

देश को मिल गया 14वां राष्ट्रपति(president election second trend):

  • गुरुवार को देश के नए राष्ट्रपति के सन्दर्भ में वोटों की गिनती खत्म हो चुकी है।
  • राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम शाम 5 बजे के पहले ही घोषित किया जा चुका है।
  • रामनाथ कोविंद अब देश के 14वें राष्ट्रपति बन चुके है।

17 जुलाई को हुआ था चुनाव(president election second trend):

  • नए राष्ट्रपति के लिए देश में चुनाव बीते 17 जुलाई को आयोजित किया गया था।
  • जिसके तहत देश की संसद समेत सभी 31 विधानसभाओं में मतदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

[/nextpage]

Related posts

रियलिटी चेक: बदहाली के आंसू रो रहा मेरठ का ये जूनियर हाई स्कूल!

Mohammad Zahid
8 years ago

यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल माफियाओं पर कसी जाएगी नकेल: डॉ. दिनेश शर्मा

UPORG DESK 1
6 years ago

बच्चें राजनयिक बन ढूंढेंगे विश्व समस्याओं का समाधान!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version