राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू के मामले में जांच को अपनी मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति ने कुलपति के खिलाफ प्रशासनिक और अन्य अनियमितताओं को लेकर जांच के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
- सूत्रों के मुताबिक केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हाल ही में राष्ट्रपति के पास दो प्रस्ताव भेजे थें।
- इसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय और एएमयू के कुलपतियों के खिलाफ शिकयतों की जांच की मंजूरी मांगी गई थी।
- चूंकि राष्ट्रपति देश के सभी विश्वविद्यालयों के विजिटर होते हैं।
- इसलिए मंत्रालय को राष्ट्रपति से इन मामलों की मंजूरी लेना अनिवार्य होता है।
- मालूम हो कि इलाहाबाद विवि के कुलपति के खिलाफ अनियमितताएं बरतने के आरोप लगे थें।