राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय(बीएचयू) के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहें हैं। हालांकि माननीय राष्ट्रपति जी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हो गया है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी अब आज रात्रि 9 बजे ही विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएगें।
राष्ट्रपति का 13 मई को दशाश्वमेध घाट एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का कल का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों रद्द हो गया है। अपर जिला अधिकारी (प्रॉटोकॉल) डॉ. ओम प्रकाश चौबे ने राष्ट्रपति के कार्यक्रामों में बदलाव के बारे में जानकरी दी।
राष्ट्रपति विशेष विमान से दोपहर पौने 4 बजे वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे। जहां उनकी आगवानी उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे। शाम को वह बीएचयू के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। जहां व्याख्यान देने के बाद वह कुछ गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगे एवं विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित रात्रि भोज में शामिल होंगे। यह रात्रि भोज विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी राष्ट्रपति के सम्मान में देंगे।
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी रात साढे 8 बजे सड़क मार्ग से बाबतपुर हवाई अड्डा जाएंगे और लगभग सवा 9 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।