राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार 15 दिसंबर से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं, अपने दौरे के तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और राजधानी लखनऊ के दौरे पर पहुँचने वाले थे, शुक्रवार को सबसे पहले महामहिम कोविंद राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे थे, एयरपोर्ट पर सूबे के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया था।
रिसालदार पार्क स्थित बुद्ध विहार पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद:
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर थे।
- अपने दौरे के तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सबसे पहले राजधानी लखनऊ पहुंचे थे।
- एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रिसालदार पार्क स्थित बौद्ध विहार पहुंचे थे।
- जहाँ उन्होंने बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद को श्रद्धांजलि दी।
- श्रद्धांजलि देने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद BBAU के 7वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे।
राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त:
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के आगमन पर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
- सुरक्षा के साथ यातायात में भी फेरबदल किया गया है।
- इस मौके पर पुलिस के अलावा खुफिया तंत्र को भी मुस्तैद रहने के लिए निर्देश दिए गए है।
- एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि, शुक्रवार को राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा के मद्देनजर शहर में दो दिन पूर्व से ही जगह-जगह चेकिंग किए जाने के निर्देश दिए गए थे और राष्ट्रपति जब तक लखनऊ में रहेंगे चेकिंग अभियान चलता रहेगा।
- उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर कई बिंदुओं पर सतर्कता बरती जा रही है और पूरे लखनऊ में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि इस दौरान कोई किसी तरह का खलल न डाल सके।
- एसएसपी के मुताबिक बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, एंटी सबाटोज टीमें और सादी वर्दी में जवानों को तैनात किया गया है।
- अधिसूचना इकाई के जवानों की भी संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें