भारत के 14वें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (president ramnath kovind) गुरुवार 14 सितम्बर से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अमौसी एयरपोर्ट से अम्बेडकर महासभा होते हुए इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में अपने अभिनन्दन समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस मौके पर सीएम योगी (cm yogi adityanath) भी इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में मौजूद थे. इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.
बागपत नाव हादसे पर जताया शोक:
- बागपत में नाव दुर्घटना की सूचना मिलने पर धर्मसंकट में था कि अभिनंदन समारोह में कैसे जाऊं।
- आपकी भावनाओं को ध्यान में रखकर यहां आया हूँ.
- बागपत में 22 लोगों की मौत बड़ी घटना है.
- मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ.
- राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बात मातृ भूमि पर आया हूँ.
- यूपी ने 9 प्रधानमंत्री दिए लेकिन एक बात कचोटती थी कि राष्ट्रपति नही बना
- पहली बार इस प्रदेश से कोई राष्ट्रपति बना है.
[ultimate_gallery id=”107507″]
हर व्यक्ति राष्ट्र निर्माता:
- यूपी जैसा समृद्धिशाली कोई प्रदेश नही है.
- धर्म-सामंजस्य का केंद्र रहा है यूपी.
- इसी धरती से महामानव राम आये और उच्च आदर्शों का पालन किया
- दूसरे महामानव कृष्ण भी यहां की धरती पर आए.
- अयोध्या, मथुरा, काशी, सारनाथ और फतेहपुर सीकरी से हिन्दू-मुस्लिम के आपसी सौहार्द का प्रतीक रहा है.
- भगवान बुद्ध का उत्तर प्रदेश से गहरा रिश्ता रहा है.
- उन्होंने कहा कि यूपी की धरती कमाल है.
- प्रयाग में कुम्भ एक रिसर्च का विषय है.
- सरकार सर नही आस्था से ऐसे आयोजन चलते हैं.
- संविधान की मर्यादा के बीच मौलिक कर्तव्यों के साथ हर व्यक्ति राष्ट्र निर्माता है.
- उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति राष्ट्र निर्माता है.
अपना प्रदेश है, आता रहूँगा:
- सेवन वंडर्स में ताजमहल आगरा में है.
- ताज महल मोहब्बत की मिसाल है.
- शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश आगे रहा है.
- हस्तशिल्प, बनारस की साड़ी, अलीगढ़ के ताले
- लखनऊ की तहज़ीब सबसे खास है.
- लखनऊ के पहले आप की परंपरा लोगों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देती है.
- इसलिये इस प्रदेश का होने पर गौरव महसूस करता हूँ.
- अपना प्रदेश है और यहां आता रहूंगा.
- जितना कर सकूंगा इस प्रदेश के लिए करूँगा.
- मातृ भूमि के प्रति विशेष लगाव होता है.
राष्ट्रपति का अभिनंदन समारोह:
- इसके पहले विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने राष्ट्रपति का अभिनंदन किया.
- डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, केशव मौर्य ने राष्ट्रपति का अभिनंदन किया.
- यूपी बीजेपी के अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने राष्ट्रपति का अभिनंदन किया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें