राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार 15 दिसंबर से उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं, जिसके तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सूबे के इलाहाबाद जिले के दौरे पर पहुंचेंगे, गौरतलब है कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का यह दौरा दो दिवसीय है, जिसके तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे का पहला दिन:
- महामहिम रामनाथ कोविंद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं।
- अपने दौरे के तहत रामनाथ कोविंद सूबे के इलाहाबाद जिले के दौरे पर पहुंचेंगे।
- इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कई कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगे।
- वहीँ जिला प्रशासन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है।
- अपने दौरे के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद MNIT दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे।
- दीक्षांत समारोह के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चंद्रशेखर आजाद पार्क जायेंगे।
16 दिसंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम:
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को इलाहाबाद के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।
- अपने दौरे के तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को सुबह 8 बजे संगम जायेंगे।
- संगम के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हाईकोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
- हाईकोर्ट के कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति कोविंद सर्किट हाउस के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
- जिसके बाद महामहिम दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के लिये रवाना हो जायेंगे।