राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर नरेश अग्रवाल (naresh agrawal) का बयान आया है. सपा नेता नरेश अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने सुझाव दिया है कि राष्ट्रपति राजनीतिक क्षेत्र से होना चाहिए. किसी और क्षेत्र से नहीं आने व्यक्ति राष्ट्रपति नहीं होना चाहिए.
बता दें कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए मंथन जारी है. NDA और UPA ने अभी तक किसी नाम को लेकर खुलासा नहीं किया है. ऐसे में सभी दल अभी भी अपने-अपने हिसाब से लामबंदी करने में जुटे हुए हैं.
17 जून को होगा राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव:
- आगामी 17 जून को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना तय किया गया है.
- अब इस दिशा में कांग्रेस और बीजेपी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं.
- बीजेपी द्वारा अपनी पार्टी के उम्मीदवार को चुनने के लिए एक समिति बनाई गयी है.
- इस समिति में बीजेपी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू और अरुण जेटली हैं.
- जिसके बाद अब बीजेपी द्वारा विभिन्न पार्टियों से मुलाक़ात की जा रही है.
- साथ ही सभी पार्टी दिग्गजों से इस मुद्दे पर चर्चा की जा रही है ताकि सभी सहमती हो सके.
- सभी पार्टियां अपनी सहूलियत के हिसाब राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा कर रही हैं.
- राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव से पूर्व मंथन जोरों पर है.