राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से 2 दिन के लिए कानपुर दौरे पर आ रहे हैं. गुरुवार को राष्ट्रपति आईआईटी कानपुर के 51वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. राष्ट्रपति कोविंद के कार्यक्रम को लेकर आईआईटी में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
51वां दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति:
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यूपी के कानपुर शहर आईआईटी के 51वां दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीपति का स्वागत औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास मंत्री सतीश महाना करेंगे. बता दें की राष्ट्रपति 28 और 29 जून को शहर में ही रहेंगे.
आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर अभय करींदकर ने बताया कि महामहिम सुबह 10 बजे आईआईटी कैंपस में बने हैलीपैड पर उतरेंगे. यहां वे दीक्षांत समारोह के पहले सत्र में सुबह 10.30 बजे से सुबह 11.30 बजे तक यानी एक घंटे मौजूद होंगे. उनके साथ उनकी पत्नी, राज्यपाल राम नाईक और कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी मौजूद रहेंगे.
#कानपुर – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जिस रूट से होकर गुजरेंगे उस रूट को नगर निगम ने पॉलिथीन मुक्त किया. @rashtrapatibhvn @UPGovt @
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 28, 2018
आज के कार्यकर्म में उपाधि पाने वाले स्टूडेंट्स पारंपरिक वेशभूषा कुर्ता-पायजामा और साड़ी में डिग्री प्राप्त करेंगे. वहीं राष्ट्रपति के आगमन को लेकर आईआईटी कैंपस को खूबसूरती से सजाया गया है. डायरेक्टर अभय करींदकर ने बताया कि ये 51वां दीक्षांत समारोह है. इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं.
51वां दीक्षांत समारोह तीन चरणों में होगा. पहले चरण में राष्ट्रपति रहेंगे, ये सत्र करीब एक घंटे चलेगा. इसके बाद दूसरे चरण में पीएचडी और एमटेक व बाकी विषयों के पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी. तीसरे चरण में जो अंडर ग्रैजुएट डिग्री हैं, बीटेक आदि वह दी जाएंगीं. कुल मिलाकर 1576 छात्र-छात्राओं को डिग्री मिल रही हैं. इनमें से 239 छात्राएं हैं. इस बार सबसे ज्यादा 186 विद्यार्थियों को पीएच. डी. की डिग्री दी जा रही है.
29 जून को बार एसोसिएशन का शिलान्यास करेंगे:
वही 29 जून को राष्ट्रपति रागेंद्र स्वरूप ऑडोटोरियम में बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे. राष्ट्रपति बार एसोसिएशन के ऑडोटोरियम का शिलान्यास भी करेंगे.कानपुर शहर राष्ट्रीपति रामनाथ कोविंद का जन्म स्थान है और जब भी वह वहा पर आगमन करते है कानपुर वासी काफी खुश हो जाते है. राष्ट्रपति 28 और 29 जून को कानपुर शहर में ही रहेंगे.