कांग्रेस ने लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार को राष्ट्रपति का उम्मीदवार (presidential elections) घोषित किया था. मीरा कुमार 5 बार की लोकसभा सांसद और लोकसभा स्पीकर रह चुकी हैं. कांग्रेस ने आज अपने सहयोगी दलों की सहमति के बाद ये फैसला किया. वहीँ NDA की तरफ से रामनाथ कोविंद उम्मीदवार हैं. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 को होंगे.
लखनऊ में भी होगा मतदान:
- विधानसभा के तिलक हॉल में 17 जुलाई को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक राष्ट्रपति के लिए मतदान होगा.
- वोटिंग के लिए तिलक हॉल में 4 टेबल होगी.
- राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
- टेबल क पर चुने हुए सांसद मत देंगे.
- अन्य 3 टेबलों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के क्रम में बांटा गया है.
मीरा के समर्थन में उतरी माया:
वहीँ मायावती ने भी बसपा का रुख स्पष्ट कर दिया है. मायावती ने कहा है कि बसपा राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को समर्थन नहीं देगी. बसपा मीरा कुमार का साथ देगी. इसकी जानकारी सतीश मिश्रा ने दी. उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो ने निर्देश दिया है कि मीरा कुमार को राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन किया जाए.
कोविंद हैं NDA के उम्मीदवार:
- रामनाथ कोविंद को NDA का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर मायावती ने अपनी राय रखी थी.
- मायावती ने कहा कि वो एक कोरी जाति से आते हैं.
- इनकी संख्या सूबे में बहुत ही कम है.
- कोविंद संघ और बीजेपी के साथ जुड़े रहे हैं.
- इसकी राजनीतिक पृष्ठभूमि से मैं सहमत नहीं हूँ.
- उन्होंने कहा कि इसके कारण इनके नाम की घोषणा की गई है.
- मायावती ने कहा था कि कोई अन्य दलित उम्मीदवार आने पर बसपा रामनाथ कोविंद को समर्थन नहीं देगी.
- वहीँ बिहार में इस चुनाव को लेकर भी तकरार सामने आयी.
- लालू चाहते हैं कि गठबंधन की सरकार UPA के उम्मीदवार का समर्थन करे.
- लेकिन नितीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया था कि वो रामनाथ कोविंद के समर्थन में हैं.