उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज राष्ट्रपति चुनाव 2017 का मतदान किया जा रहा है. इस मतदान में अपने मतों का इस्तेमाल करने के लिए प्रदेश भर से सभी विधायक एवं सांसद अपनी अपनी गाड़ियों से विधानसभा पहुँच रहे हैं. वहीँ बस्ती की हरैया विधानसभा ‘207’ सीट से बीजेपी विधायक अजय कुमार सिंह अस्वस्थ होने के चलते एम्बुलेंस से पहुंचेंगे विधानसभा पहुंचें. जिसके बाद विधायक अजय कुमार सिंह व्हीलचेयर से वोट डालने गए.
ये भी पढ़ें :अमरनाथ बस हादसे में मरने वालों में यूपी के 3 श्रद्धालु भी शामिल!
बीजेपी विधायक मथुरा प्रसाद पाल ने भी एम्बुलेंस से पहुंचेंटी डालने-
- देश के साथ प्रदेश भर में आज राष्ट्रपति चुनाव का मतदान किया जा रहा है.
- इसी दौरान यूपी विधानसभा में आज सभी विधायकों ने पहुँच कर अपने मतों का प्रयोग किया.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दिखा विधानसभा की सुरक्षा में सख्ती का असर!
- बता दें कि कुछ विधायक अस्वस्थ होने के चलते एम्बुलेंस से मतदान करने पहुंचे.
- बता दें कि जहाँ बस्ती की हरैया के बीजेपी विधायक अजय कुमार सिंह ने एम्बुलेंस से पहुँच कर अपना वोट डाला.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा हाईकमान ने दिए ये खास निर्देश!
- वहीँ कानपूर देहात के विधायक मथुरा प्रसाद पाल ने भी एम्बुलेंस से पहुँच कर अपने कीमती वोट का इस्तेमाल किया.
- बता दें कि मथुरा प्रसाद पाल एम्बुलेंस से विधानसभा पहुंचे जिसके बाद वो व्हीलचेयर से वोट डालने गए.
ये भी पढ़ें :पति से मिलने जेल के अन्दर कारतूस लेकर पहुंची दबंग पत्नी!