योगी आदित्यनाथ पहुंचे भाजपा कार्यालय प्रेस कांफ्रेंस के लिए |
- मोहसिन रजा , सांसद जगदंबिका पाल भी मौजूद भाजपा कार्यालय मे
प्रेस वार्ता के विशेष अंश
- सभी को होली की बधाई-योगी आदित्यनाथ
- प्रदेश में होली का उत्सव सौहार्द के साथ मनाया गया-योगी आदित्यनाथ
- सभी वर्गों ने इसको मनाने में योगदान दिया उनको धन्यवाद-योगी आदित्यनाथ
- पूर्वोत्तर, त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय में भाजपा गठबंधन की ऐतिहासिक सफलता के लिए मोदी जी और अमित शाह को बधाई
- त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय में जो ऐतिहासिक सफलता प्राप्त हुई है। उसके लिए मोदी जी, अमित शाह को बधाई
- पूर्वोत्तर के कार्यकर्ताओं को भी जिन्होंने विषम परिस्थितियों में कमल खिलाया उनको भी बधाई
- त्रिपुरा में 2013 में भाजपा का मत प्रतिशत 1 था
- आज भारतीय जनता पार्टी 59 में से 45 सीट जीती। अकेले दम पर 45 सीट जीती।
- देश मे वामपंथ के गढ़ को ध्वस्त कर केसरियमय करना आज़ादी के बाद से तमन्ना थी, की वहां विकास होना चाहिए-योगी आदित्यनाथ
- पूर्वोत्तर की इस विजय के काफी मायने हैं-योगी आदित्यनाथ
- पूर्वोत्तर को विकास से जोड़ा जाए इस अभियान की शुरुआत 2014 से शुरू की गई थी-योगी आदित्यनाथ
- वहां केसरिया करना , विकास वहां होना चाहिए। पूर्वोत्तर के जीत के मायने है।
पीएम मोदी ने विकास के लिए जी अभियान छेड़ा। - पूर्वोत्तर में विकास ले जाने के लिए पीएम का निर्देश था
- सबका साथ सबका विकास देखने को मिल रहा है
- PM के विकास सुशासन की जीत है
- अमित शाह जी के कुशल संगठन, रणनीति की जीत-योगी आदित्यनाथ
- नेशनल इंटिग्रिटी की दृष्टि से ये बड़ी जीत है-योगी आदित्यनाथ
- लगातार उपेक्षित पड़े पूर्वोत्तर ने विकास की लगन पैदा की -योगी आदित्यनाथ
- तीनो राज्यों की जीत ने आभास कराया कि जाति, परिवार, मत, मज़हब के आधार पर बांटकर सामाजिक जीवन मे कोई ज़्यादा टिक नही सकता-योगी आदित्यनाथ
- इससे पहले यूपी की जनता ने भी ये दिखाया था-योगी आदित्यनाथ
- PM की न्यू इंडिया की परिकल्पना को साकार करने के जो मंत्र दिए थे, एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार हो रहा है-योगी आदित्यनाथ
- कश्मीर से कन्याकुमारी तक भाजपा का शासन दिख रहा है-योगी आदित्यनाथ
- त्रिपुरा में 2 तिहाई से अधिक बहुमत से भाजपा सरकार का आना साबित करता है कि मोदी के विकास पर वहां की जनता ने स्वीकारा-योगी आदित्यनाथ
- 25 वर्षों से वहां की सरकार कैसे काम कर रही थी। हमने महसूस किया। किसी भी लाभकारी योजना से वह की जनता को लाभांवित नही किया गया। सीएन
- पहली बार वहां की जनता को विश्वास हुआ कि नारों और वामपंथ के नाम पर कैसे छला जा रहा है-योगी आदित्यनाथ
- वहां की जनता ने जब अंगड़ाई ली। और पीएम मोदी और अमित शाह का साथ मिला। अब वहां सरकार बनने जा रही। सीएम
- नागालैंड के बारे में कोई कल्पना भी नहीं करता था वहां भाजपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है-योगी आदित्यनाथ
- ये चुनाव परिणाम कर्नाटक, केरल, वेस्ट बंगाल, उड़ीसा के चुनाव पर असर डालेंगे-योगी आदित्यनाथ
- वामपंथ के हिंसा से लाल गढ़ को ध्वस्त किया गया-योगी आदित्यनाथ
सपा बसपा नज़दीकी पर बोले योगी
- बेर बेल के समान होगा ये
- प्रदेश की जनता के अवसर है की पार्टी ने मुझे सबसे बड़े प्रदेश का दायित्व दिया है। जब चुनांव होते है तो कार्यकर्ताओ सहित सभी की जान होता है। ये एक अभियान की तरह है। मुझे भी दौरे पर जाना होता है।सीएम
- श्री श्री से हमारे पुराने संबंध, हमारी अक्सर मुलाक़ात होती है-योगी आदित्यनाथ
- मुलाकात कोई राजनैतिक मुलाकत नही थी।
- फूलपुर गोरखपुर उपचुनाव हम भारी बहुमत से जीतेंगे-योगी आदित्यनाथ
- आने वाले समय मे जो भी चुनांव आएंगे उसमे हम जीतेंगे। सीएम
- गुजरात चुनाव से पहले राहुल की ताजपोशी हमारे लिए अनुकूल होगी ये मैंने पहले भी कहा है-योगी आदित्यनाथ
- राहुल गांधी के उपाध्यक्ष रहते 10 और अध्यक्ष बनने के बाद 5 राज्य हार चुके हैं, ये रिकार्ड और बढ़ेगा-योगी आदित्यनाथ
- आम जन को उनका हक मिले,किसानों को उनका हक मिले। पार्टी के कार्यकर्ताओं में कोई हतासा नही है। हम लोग लगातार चुनांव जीत रहे। सीएम
- स्टेट गेस्ट हाउस कांड, स्मारकों को ध्वस्त करने की चेतावनी कौन देते थे या सब जानते हैं-योगी आदित्यनाथ
……………………………………………………………………………….
Web Title : Press Conference by CM Adityanath at BJP HQ Lucknow
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )
………………………………………………………………………………..