लखनऊ पुलिस की सूझबूझ से पकड़ी गयी करोङों रुपयों की बेशकीमती स्पिरिट
- लखनऊ :राजधानी पुलिस का बड़ा गुड वर्क।
- थाना प्रभारी तेज प्रताप की सूझबूझ से पकड़ी गई 11000 लीटर बेशकीमती स्पिरिट।2 करोड़ लगभग की कीमत बताई जा रही है स्परिट की कीमत।
- पूछताछ में एक आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट।
- टेढ़ी पुलिया चौराहे पर देर रात पकड़ी गई स्परिट।
- थाना गुड़म्बा पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
- अपराधियों की तलाश में जुटी लखनऊ पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
- इस बीच चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से भटिंडा पंजाब से आ रहे ट्रक संख्या PB 65 G6577 में 55 डर्मो में रखी 11000 लीटर स्प्रिट को टेढ़ी पुलिया चौराहे के पास से धर दबोचा।
- पकड़ी गई इससे स्प्रिट की कीमत डेढ़ से दो करोड़ों रुपए बताई जा रही है |
- मौके से भाग रहे ट्रक चालक गुरमीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जाँच शुरू कर दी।
- बाईट सीओ अमित कुमार।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें