राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित बाल हनुमान मंदिर के आश्रम में शनिवार सुबह एक पुजारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आश्रम के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है लेकिन पुलिस इसे स्वाभाविक मौत बता रही है।

जयपुर का रहने वाला था पुजारी

  • पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के बड़ा भरवारा स्थित बाल हनुमान मंदिर के आश्रम में एक पुजारी का शव मिलने की सूचना मिली।
  • सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
  • मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं मिले हैं।
  • पूछताछ में पता चला कि राजस्थान के जयपुर के शाहपुर के रहने वाले पुजारी रामशरण दास (55) यहां आश्रम में काफी समय से रह रहे थे।
  • बताया जा रहा है कि मंदिर की सेवा करने के लिए पुजारी अयोध्या से आये हुए थे।
  • पुजारी रामशरण दास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
  • स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है लेकिन पुलिस ने इससे इंकार किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें