उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में सोमवार 31 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय के करीब 50 बच्चों(primary school children) की हालत अचानक बिगड़ने के चलते उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जिला अस्पताल पहुंचे।

कैल्शियम की गोली खाकर बच्चे पहुंचे अस्पताल(primary school children):

  • सूबे के महाराजगंज जिले में रमपुरवा प्राथमिक विद्यालय है।
  • जहाँ मंगलवार को विद्यालय के अध्यापकों ने बच्चों को कैल्शियम की गोली खिलाई।
  • कैल्शियम की गोली खाते ही करीब 50 बच्चों की हालत बिगड़ने लगी।
  • सभी 50 बच्चों ने कैल्शियम की गोली खाने के बाद उल्टी शुरू कर दी।
  • इतना ही नहीं सभी बच्चे सुस्त पड़ने लगे।
  • जिसके बाद सभी को आनन-फानन में नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में हुआ इलाज, बच्चे खतरे से बाहर(primary school children):

  • सूबे के महाराजगंज जिले में रमपुरवा प्राथमिक विद्यालय में करीब 50 बच्चों की हालत बिगड़ गयी थी।
  • सभी बच्चों को अध्यापकों द्वारा कैल्शियम की गोली खिलाई गयी थी।
  • जिसके बाद करीब 50 की हालत बिगड़ गयी।
  • हालत बिगड़ने के साथ ही सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • जहाँ अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में बच्चों का इलाज किया गया।
  • खबर लिखे जाने तक सभी बच्चे खतरे से बाहर आ गए थे।

SDM बोले रिपोर्ट के बाद होगी कड़ी कार्रवाई(primary school children):

  • इसी दौरान महाराजगंज जिला अस्पताल में सदर SDM देवेश गुप्ता भी पहुंचे थे।
  • जहाँ उन्होंने मीडिया से बात की।
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि, जिस कैल्शियम की गोली खाने से बच्चों की हालत ख़राब हुई है,
  • उसकी फैमिली करा ली गयी है और उसकी जांच की जा रही है।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि, जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

ये भी पढ़ें: बुलंदशहरः प्राथमिक विद्यालयों में बिजली, पंखा न होने पर बच्चों ने बंद किया स्कूल जाना!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें