यूपी में अवैध कब्जे के कई मामले संज्ञान में आये. कहीं हाईकोर्ट की जमीन पर कब्ज़ा दिखाई दिया। कहीं पुलिस थाने की जमीन पर कब्ज़ा। कहीं मंदिर-मस्जिद की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले सामने हैं, तो कहीं सरकारी जमीन पर दबंगों के कब्ज़ा जमा रखा है.

यूपी में इसी से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है. मुरादाबाद में एक प्राइमरी स्कूल कब्जे का शिकार होता दिखाई दे रहा है.

प्राइमरी स्कूल को बना दिया घर:

  • प्राइमरी स्कूल को एक परिवार ने पूरी तरह से घर का रूप दे दिया है.
  • स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अब करें तो क्या करें।
  • लेकिन हैरानी की बात ये है कि शिक्षा विभाग को इसकी खबर ही नहीं है.
  • उन्हें अवैध निर्माण की कोई जानकारी ही नहीं है.
  • कई परिवार मकबरा और गाँधी पार्क प्राइमरी स्कूल में रहने लगे हैं.
  • जिले के दो सरकारी स्कूल अवैध कब्जे के शिकार हैं.
  • दोनों बिल्डिंग पर अवैध कब्ज़ा है लेकिन शिक्षा विभाग सोया हुआ है.
  • बिना किसी इजाजत के स्कूल परिसर में कमरे तक बनवा लिए गए हैं.
  • सरकारी स्कूल की बिल्डिंग पर तीन मंजिला इमारत बन गई.
  • लेकिन जिले के अधिकारियों को इसकी कोई खबर ही नहीं है.
  • पूरे प्रकरण पर अधिकारी चुप हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें