Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी में लापरवाह प्रधानाचार्य बर्खास्त, विद्यालय पर लगा ताला

primary school Principal dismissed in Amethi

primary school Principal dismissed in Amethi

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला में तिलोई ब्लाक के अंतर्गत जूनियर हाई पूरे लगड़ा मजरे पाकर गांव में तैनात प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार यादव को घोर लापरवाही के चलते खण्ड शिक्षाधिकारी तिलोई को बर्खाती की संतुती कर उच्च अधिकारी को सूचना प्रेषित करने के लिये मजबूर होना पड़ा।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2018: फैजाबाद में कई जगह मिली गड़बड़ी

बताते चलें पूरे लगड़ा गांव मजरे पाकर सूबे के आवास विकास एवं कौशल विकास राज्य मंत्री सुरेश पासी का पैतृक गांव है। इससे प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था की कलई खुलती नजर आ रही है। यहां एक ओर प्रदेश सरकार गरीब घर के नन्हें-मुन्हे बच्चों को ड्रेस, जूता, मोजा व बैग, स्वेटर, माध्यान जैसी व्यवस्था देने के लिये प्रयासरत है। वहीं दूसरी ओर स्कूल आने का मुख्य मकसद शिक्षा विभाग की लापरवाही से उन्हें नसीब नहीं हो पा रही है।

कासगंज हिंसा: सीएम योगी से मिला चंदन का परिवार

खण्ड शिक्षा अधिकारी केपी शुक्ला की माने तो प्रवीण कुमार काफी दिनो से स्कूल नहीं आ रहे थे। इनके द्वारा पूर्व में प्राथमिक विद्यालय पूरे मठिया मे बाउंड्री वाल का 1 लाख 41 हजार रुपया तथा सबितापुर प्राथमिक विद्यालय में हेराफेरी की गयी। इतना ही वर्तमान तैनाती स्थल पूरे लगड़ा में 70 हजार रुपये का गबन का अरोप है। महीनों से विद्यालय से गायब है। पढ़ाने का दायित्व रसोईया निभा रही है।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2018 Live: CCTV की निगरानी में हो रही परीक्षा

विद्यालय में दो अध्यापक थे। जिसमें शिक्षामित्र को प्राथमिक विद्यालय सम्बद्ध कर दिया गया है, जिसमें मात्र दस बच्चे नामांकित हैं। यहां पर सवाल यह उठता है कि यदि प्रधानाध्यापक महीनों से विद्यालय नहीं आते तो क्यों नहीं उनके ऊपर कार्रवाई की गयी और दागी छबि होने के बाद क्यों नहीं वित्तीय अधिकार छीने गये। फिलहाल इनकी बर्खास्तगी की संतुति खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा कर दी गयी।

लखनऊ के लामार्ट कॉलेज और सीनियर छात्रों पर दर्ज हुआ लूट का केस

Related posts

GST को लेकर बैठक शुरू, सीएम योगी पहुंचे!

Kamal Tiwari
8 years ago

सड़क हादसे में घायल राहगीर की मौत,हाई-वे पर हुआ हंगामा जाम में फंसी एंबुलेंस।

Desk
3 years ago

बंदर भागने के विवाद में भाइयों को गोली मारने वाला वकील गिरफ्तार!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version