उत्तर प्रदेश सरकार ने सर्दियों की शुरुआत में प्राथमिक स्कूल के बच्चों को स्वेटर बाँटने का आदेश दिया था। सीएम योगी ने बच्चों को स्वेटर वितरण के खुद आदेश दिए थे फिर भी अधिकारियों ने उनके आदेश पर पलीता लगाते हुए समय से वेटर का वितरण नहीं किया और पूरी ठंडी यूपी के बच्चों ने बिना स्वेटर के ही काट दी थी। ठण्ड के अंत तक कुछ स्कूलों में स्वेटर जरूर बंटे थे मगर उनकी संख्या बहुत ज्यादा कम थी। यूपी की व्यवस्था का आलम तो ये है कि बच्चों को स्वेअत्र बांटने का सिलसिला आज भी शुरू है। मैनपुरी में ठण्ड खत्म होने के बाद अब जाकर बच्चों को स्वेटर मिल सका है।
कुछ जगह वितरित हुए थे स्वेटर :
जनवरी माह आते-आते गाजीपुर के बुजुर्गा प्राथमिक विद्यालय में बीएसए द्वारा स्वेटर का वितरण किया गया था। इसके अलावा जनपद के कुछ अन्य विद्यालयों में भी स्वेटर बांटे गये थे। मगर तब भी अधिकतर स्कूलों में बच्चों को स्वेटर न मिल पाने का कारण बजट का न होना बताया गया था। इस मुद्दे पर बीएसए ने दावा किया था कि स्कूल के प्रधानाचार्य के खाते में स्वेटर के आधे पैसे आ चुके हैं और बाकि आधा पैसा भी उनके खाते में भेज दिया जायेगा जिसके बाद सभी बच्चों को स्वेटर मिलेगा।
ये भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशन बनकर तैयार, फिनिशिंग का काम शुरू
मैनपुरी में अब बाँटे जा रहे स्वेटर :
मैनपुरी के विकासखंड सुल्तानगंज के जूनियर हाई स्कूल एवं प्राथमिक विद्यालय नगला सीस में छात्र छात्राओं को स्वेटर का वितरण किया गया। अधिकारियों की लापरवाही का आलम ही है कि ठण्ड के 3 महीना व्यतीत हो जाने के बाद अब जाकर बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया है। फिर भी बच्चे स्वेटर को पाकर खुश दिखे। यहाँ के जूनियर हाई स्कूल में लगभग एक सैकड़ा छात्र-छात्राओं को स्वेटर बाँटे गए। प्राइमरी स्कूल में अब जाकर 40 बच्चों को स्वेटर मिलने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शमशाद हुसैन ने बताया गया कि विभाग द्वारा उन्हें सोमवार को स्वेटर उपलब्ध कराए गए थे जो मंगलवार को बांट दिए गए। अधिकारीयों की लापरवाही से ही मगर स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।