उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में सबसे अधिक प्रधानमंत्री आवास डलमऊ नगर पंचायत में बनवाए जा रहे हैं. पिछले कार्यकाल में नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ की कड़ी मेहनत व लगन के कारण लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ मिल रहा है. वहीं ईओ अमित कुमार सिंह सभी आवासों के निर्माण में खुद लगातार निरीक्षण कर आवासों को शीघ्र निर्माण करवाने में लगे हुए हैं।
392 आवेदन में 300 लोग मिले पात्र:
रायबरेली के नगर पंचायत डलमऊ में तैनात अधिशाषी अभियंता अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में 392 आवेदन प्राप्त किए हुए थे. जिनमें जांच के बाद 300 लोग पात्र और 92 लोग अपात्र पाए गए गए.
पात्र लाभार्थियों में 34 आवासों का कार्य पूर्ण हो गया और 246 प्रधानमंत्री आवास में कार्य जारी है.
वहीं बाकी बचे 20 प्रधानमंत्री आवास का पैसा खाते में आने शेष है, जिसके लिए पत्राचार किया गया है।
हर पात्र को मिलेगा लाभ – अध्यक्ष
नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनका एकमात्र लक्ष्य है कि नगर पंचायत क्षेत्र में हर पात्र गरीब व्यक्ति को शासन की आवास सहित सभी योजनाओ का लाभ दिलाया जाए.
इसके लिए सभी अधिकारियों व सरकार के प्रतिनिधियों से भी वार्ता व पत्राचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुनः 650 प्रधानमंत्री आवास के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. लक्ष्य मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाएगी।