उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावी के मद्देनजर प्रदेश की जनता को लुभाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा योजनाओं का तोहफा देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। बीते दिनों अपने गाजीपुर दौरे में ही उन्होंने गाजीपुर की जनता के लिए रेलवे की कई परियोजनाओं को शुरू किया था। अब इसी क्रम में वे एक और ट्रेन शुरू करने की योजना में है।
कुशीनगर में शुरू होगी ट्रेन :
- भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 27 नवम्बर को कुशीनगर जाने की योजना है।
- यहाँ पर वे देश की पहली वातानुकूलित हमसफ़र ट्रेन को शुरू करेंगे।
- पीएम मोदी के इस दौरे की तैयारियां शुरू हो चुकी है जिसके मद्देनजर ट्रेन गोरखपुर पहुँच गयी है।
- यह ट्रेन गोरखपुर से दिल्ली के आनंद विहार के बीच चलाये जाने की सरकार की योजना है।
यह भी पढ़े : नोटबंदी की वजह से मुलायम ने नहीं मनाया जन्मदिन- मायावती
- साथ ही पीएम मोदी गोरखपुर- गोंडा इलेक्ट्रिफिकेशन, गोरखपुर में बनने वाले इलेक्ट्रिक लोको शेड का भी शुभारंभ करेंगे।
- पीएम मोदी की इस योजना से गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, नेपाल सहित समीप क्षेत्र के लोगों का दिल्ली पहुंचना आसान हो जाएगा।
- हालांकि इस ट्रेन का किराया सामान्य ट्रेनों से 20 फीसदी अधिक होगा।
यह भी पढ़े : हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप के लिए भारतीय जूनियर पुरुष टीम पहुँची लखनऊ