प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – अब सभी राज्यों को मुफ़्त में मिलेगी वैक्सीन
विगत दिनों में लगभग सभी राज्यों ने वैक्सीन के कारण राज्यों पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ के बारे में केंद्र सरकार को पत्र लिखा है और मुफ़्त में वैक्सीन देने का निवेदन किया है। ऐसे ही तमाम तरह की मांगों और समस्याओं को लेकर आज शाम 5 बजे प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित किया।
राज्यों के द्वारा मुफ़्त वैक्सीन की मांग पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75% हिस्सा भारत सरकार खुद खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त में देगी। अब देश की किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा।”
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने वैक्सीनेशन के बोझ से राज्यों को थोड़ी और राहत दी है। अब राज्यों के साथ 25 फीसदी वैक्सीनेशन का काम केंद्र संभालेगा और इस कार्य को आने वाले दो हफ्ते में इसे लागू कर दिया जाएगा। आगामी दो सप्ताह में राज्य और केंद्र दोनों नए दिशानिर्देशों के अनुसार काम करेंगे।
सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने जाने से हिचकने वाले लोगों के लिए भी प्रधानमंत्री ने खुशखबरी सुनाई और प्राइवेट अस्पतालों में कोविड वैक्सीनेशन के मूल्य को कम करके 150 रुपए प्रति वैक्सीन करने का ऐलान किया। ज्ञात हो कि पूर्व में यह दर 200 रुपए प्रति वैक्सीन थी। पंजाब सहित कई राज्यों से तो प्रति वैक्सीन 1500 से लेकर 1700 रुपए वसूलने की खबर आ रही है। ऐसे में यह दर तय करना काफी राहत भरा होगा।
भविष्य के टीकाकरण के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “देश में नेजल (नाक से वैक्सीन) वैक्सीन पर अनुसंधान जारी है। इसे सिरिंज से ना दे कर नाक में स्प्रे किया जाएगा। अगर यह ट्रायल सफल हो गया तो इससे भारत के वैक्सीन अभियान में और भी तेजी आएगी।”