भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल कानपुर पहुँच रहे हैं. उनके आगमन की सारी तैयारियाँ हो चुकी है. मोदी की परिवर्तन रैली की भी सारी तैयारियां हो चुकी हैं. रैली ग्राउंड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रैली के दौरान हर हरकत कैद होगी.
पीएम का प्रोग्राम-
- कल पीएम मोदी का कानपुर दौरा है.
- पीएम सुबह 11:55 बजे कानपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए कानपुर में गवर्नर राम नाईक मौजूद रहेंगे.
- हेलिकॉप्टर से वह दोपहर 12:20 बजे रेलवे ग्राउंड पर उतरेंगे.
- कौशल विकास प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद वह एक घंटे तक परिवर्तन रैली के मंच पर रहेंगे.
- दोपहर 2:10 बजे पीएम मोदी अपने हेलिकॉप्टर से लौट जाएंगे.
रैली ग्राउंड में कड़ी निगरानी-
- रैली ग्राउंड को एसपीजी ने अपने निगरानी में ले लिया है.
- एडीजी (सिक्युरिटी) भावेश कुमार सिंह ने ग्राउंड पर अफसरों को निर्देशन दिए है.
- डीआईजी राजेश मोडक के अनुसार, 8 कंपनी सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स, 8 कंपनी पीएसी, 2000 कॉन्स्टेबल, 1000 इंस्पेक्टर और एसआई के अलावा 10 एसपी, 25 एएसपी और 40 डीएसपी की सुरक्षा ड्यूटी लगाई गई है.
- बड़े ग्राउंड पर निगरानी के लिए 6 सीसीटीवी कैमरे, 50 डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर और 50 हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर से हर शख्स की निगरानी होगी.
- रैली स्थल पर मीडिया के पास के ज़रिए एंट्री मिलेगी.
हेलिपैड के पास लगा गोबर का लेप-
- हेलिकॉप्टर्स की लैंडिंग के ट्रायल के दौरान शनिवार को उड़ी जबर्दस्त धूल उडी थी.
- यह सब देख कर एसपीजी और पुलिस के कान खड़े हो गए हैं.
- वो तुरंत ही हरकत में आये.
- रविवार को 15 ट्रैक्टर्स में भरकर लाए गए गोबर से हेलिपैड के आसपास लेप किया गया.
- ऐसा इसलिए ताकि प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर्स की लैंडिंग के दौरान ऐसा ना हो.