Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रॉन वाराणसी दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रॉन आगामी 12 मार्च को वाराणसी दौरे पर हैं। पीएम के आगमन की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीएम एवं फ्रांस के राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर पुलिस लाइन, डीरेका, बीएचयू और बड़ा लालपुर में हेलिपैड तैयार करने का काम शुरू हो गया है। शहर के जिन मार्गों से काफिला गुजरेगा, उसे भी सजाया जाएगा। सड़कों की मरम्मत और डिवाइडर का रंगरोगन होने लगा है। सुरक्षा के लिए 12 कंपनी अर्द्धसैनिक बल की मांग की गई है।

प्रशासन गंगा आरती कराने का बना रहा प्लान

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल 2015 में फ्रांस दौरे पर गए थे। तब उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद के साथ सीन नदी पर बोट राइड लुत्फ लिया था। इसे ही ‘नाव पर चर्चा’ नाम दिया गया था। इस दौरे पर दोनों देशों के बीच परमाणु ऊर्जा समेत कई क्षेत्रों में 20 समझौते हुए थे। मोदी के आने की तारीख तय होने के साथ ही प्रशासन सतर्क हो गया है। इस बार गंगा आरती को और भव्य बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। प्रशासन गंगा आरती दशाश्वमेध और अस्सी घाट में से किसी एक कराने का प्लान बना रहा है।

45 मिनट मिर्जापुर में रहेंगे दोनों नेता

स बार घाटों पर बनारस की संस्कृति को दिखाया जाएगा। इसके लिए दशाश्वमेध से लेकर अस्सी घाट तक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इनमें वेदों का उच्चारण करते बटुक और तबला, सितार, सारंगी बजाते कलाकार होंगे। साथ ही साधु-संत प्रार्थना करते दिखाई देंगे। मोदी और मैक्रों बनारस जाने से पहले मिर्जापुर जाएंगे। वहां दादरकला गांव में 650 करोड़ की लागत से बने 75 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट का इनॉग्रेशन करेंगे। फ्रांस की कंपनी एनवॉयर सोलर प्राइवेट लिमिटेड और नेडा की मदद से यह सोलर प्लांट तैयार किया गया है। इनॉग्रेशन के दौरान करीब 45 मिनट दोनों नेता मिर्जापुर में रहेंगे। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी इससे पहले 12 दिसंबर 2015 में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भी बनारस लेकर आए थे। दोनों नेता गंगा आरती में शामिल हुए थे।

6 घंटे बनारस में पीएम मोदी के साथ रहेंगे फ्रांस के राष्ट्रपति

पीएमओ से जिला प्रशासन को मिली प्रारंभिक सूचना के मुताबिक 12 मार्च को दोनों नेता करीब 6 घंटे बनारस में रहेंगे। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के साथ स्वागत की तैयारी ने जोर पकड़ा है। खास बात यह है कि पीएम मोदी इमैनुएल मैक्रों को बनारसी हस्तकला की कारीगरी दिखाने के साथ ही उसकी बारीकी के बारे में भी बताएंगे। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के बाद अब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का पीएम मोदी के साथ बनारस दौरा कई मायनों में खास होगा।

11 बजे विमान से पहुंचेंगे बाबतपुर एयरपोर्ट

दोनों नेता सुबह 11 बजे विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट आने के बाद पहले मीरजापुर जाएंगे। वहां दादर कला गांव में 75 मेगावाट सौर उर्जा पावर प्लांट का उद्धाटन करेंगे। मीरजापुर से हेलिकॉप्टर से बनारस वापस लौटने के बाद बड़ा लालपुर ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में विश्व प्रसिद्ध बनारसी साडि़यों की चमक के साथ हैंडलूम का ताना-बाना, भदोही की कालीन और कारीगरों को शिल्प उत्पादों बनाते देखेंगे। यहां से डीरेका होते हुए उस अस्सी घाट जाने का कार्यक्रम है, जहां पीएम मोदी ने फावड़ा चलाकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया था।

नदेसर कोठी में सजेगा नेताओं का दरबार

काशी स्टेट की जिस ऐतिहासिक नदेसर कोठी में किंग जॉर्ज से लेकर ईरान, अरब, नेपाल व नेपाल के राजा, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ठहर चुके हैं, उसी में फ्रांस के राष्ट्रपति का दरबार सजेगा। वर्तमान समय में होटल गेट वे (ताज ग्रुप) की देखरेख में रहने वाली नदेसरी कोठी के सभी कमरे व शाही ठाठ वाले हॉल बुक किए जा चुके है। फ्रांस के राष्ट्रपति को भारतीय संस्कृति एवं बनारसी मस्ती से रूबरू कराने के लिए ताज होटल की गुलाब बाड़ी यानी गुलाब के फूलों के बगीचे में खास होली मिलन समारोह होगा।

………………………………………………………………………………..

Web Title : Prime Minister Narendra Modi & President of France Emmanuel Macron to visit varanasi
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )

Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  पर ज्वाइन करें और  पर फॉलो करें

………………………………………………………………………………..

Related posts

अज्ञात कारणों से युवती ने लगाई फांसी। घर से खेत पर गई थी पशुओं का चारा लेने। खेत पर ही खड़े पर अपने दुपट्टे से लगाई फांसी। सूचना पर पहुंचे परिजन। क्षेत्र में मची सनसनी। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस। थाना हयातनगर के गाँव धुरैटा का मामला।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

हास्‍टल में भोजन को लेकर छात्रों का हंगामा, पुलिस पर पथराव

Sudhir Kumar
6 years ago

वीडियो: कारखाने में अर्धनग्न मिला युवक का शव, हड़कंप!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version