उत्तरप्रदेश में चुनावी दंगल का बिगुल बज चुका है। इस बीच प्रदेश भर में राजनीतिक दल अपनी जोर आजमाइश करने में जुट गए है। वहीं भाजपा भी इस बार यूपी में अपना परचन लहराने के पूरे मूड में दिख रही है। इसके लिए भाजपा के पास सबसे बड़ा चेहरा लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने वाला नरेंद्र मोदी का ही होगा।
यूपी के लिए पीएम मोदी का चेहरा :
- भाजपा लोकसभा चुनाव की तरह ही यूपी चुनाव में भी नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ने वाली है।
- आचार संहिता लगने से पहले ही पीएम मोदी यूपी की राजधानी लखनऊ में परिर्वतन महारैली में प्रदेशवासियों को संबोधित कर चुके हैं।
- इसके बाद अब भाजपा यूपी चुनाव के 7 चरण में पीएम मोदी नाम को ही भुनाने वाली है।
- क्योंकि भाजपा आगामी दिनों में व इन सात चरण के दौरान मोदी की करीब एक दर्जन रैलियां प्रदेश में आयोजित करवा सकती है।
- नरेंद्र मोदी की यह रैलियां उन जिलों में आयोजित करने पर विचार हो रहा है, जहां परिवर्तन यात्रा नहीं हुई।
- भाजपा फिलहाल 7 चरणों में कम से कम मोदी की सात रैलियां पक्की तौर पर कराने के मूड में है।
- फिलहाल भाजपा का ध्यान सबसे पहले वेस्ट यूपी और पूर्वांचल को मजबूत करने पर है।
- इसलिए इन क्षेत्रों में कम से कम मोदी की आधा दर्जन रैलियां हो सकती है।
- इससे पहले परिवर्तन यात्रा के दौरान पीएम मोदी बीजेपी संगठन द्वारा तय किए गए 6 क्षेत्रों में रैलियां की थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें