प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनसंपर्क कार्यालय OLX पर 7.5 करोड़ में बिक रहा है।
मशहूर वेबसाइट OLX पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी स्थित जनसंपर्क कार्यालय भी बिकने के लिए आया है।
ओएलएक्स पर डाला गया विज्ञापन चर्चा का विषय बना हुआ है।
विज्ञापन में कार्यालय की कीमत साढ़े सात करोड़ रुपये बताई गई है। विज्ञापन डालने वाले ने प्रोजेक्ट नेम में भी पीएम आफिस वाराणसी लिखा है। यही नहीं डिस्क्रीप्शन में उसने पीएमओ आफिस फॉर सेलिंग लिखा है।
ओएलएक्स पर मार्च 2020 से सक्रिय लक्ष्मीकांत ओझा नाम के शख्स ने इस विज्ञापन को पोस्ट किया है।
इस विज्ञापन में जनसंपर्क कार्यालय की चार तस्वीरें पोस्ट की गई हैं।
इनमें से तीन तस्वीरें मौजूदा कार्यालय की हैं जबकि एक पुराने ऑफिस की है।
पोस्ट में इस भवन का स्पेस एरिया 6500 स्क्वायर फीट बताया गया है।
इसके साथ ही दो फ्लोर के भवन में 4 बेडरूम का दावा किया गया है।
हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय का ऐड्रेस गलत लिखा गया है, वर्तमान में प्रधानमंत्री का ये जनसंपर्क कार्यालय जवाहर नगर एक्सटेंशन में है, जबकि पोस्ट में इसे कृष्ण देव नगर बताया जा रहा है।
OLX पर शरारती तत्वों द्वारा पीएम के संसदीय कार्यालय को बेचने हेतु दिये गये विज्ञापन के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी का ने बयान जारी किया।