अमेठी: प्रधानमंत्री का सभा स्थल बना बच्चों का व्यावसायिक स्थल
- प्रधानमंत्री का सभा स्थल बना नाबालिग बालक-बालिकाओं का व्यावसायिक स्थल,
- पेट की आग बुझाने के लिए बेच रहे सामान
- अमेठी. केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद से बीजेपी ने बेटियों के हित में एक नारा दिया था,
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
- लेकिन ये नारा रविवार कों उस समय गर्त में जाता दिखाई दिया
- जब ग़रीबी का दंश झेल रही बालिकाएं हाथों में तंबाकू युक्त गुटके की पैकेटस थीं।
- बालकों ने अपने कंधो और हाथों में कहीं चने तो कहीं पकौड़ियां ले रखा था।
- जो सरकार के साक्षरता मिशन को भी मुंह चिढ़ाता नज़र आया।
- गौरतलब हो कि सुबह से दोपहर तक 40 रुपए के कच्चे चने बेचने वाला श्रवण कोई एक बालक नहीं है।
- बल्कि कौहार के जनसभा स्थल पर कई और बालक भी ऐसे देखने को मिले
- जो ग़रीबी के चलते पकौड़ियां व आदि सामान बेंच रहे थे।
- हैरत इसबात पर के सैकड़ों की तादाद में देश-प्रदेश के अधिकारी, मंत्री और कद्दावर बीजेपी नेताओं का यहां से गुजर हुआ पर किसी एक की निगाह इन पर नहीं गई
- और न ही किसी ने इनकी गुरबत दूर करने का कोई प्रबंध किया।
- ये तस्वीर तब सामनें आई है जब आज पीएम मोदी के 17 प्रोजेक्ट्स की सौगातों में शिक्षा के क्षेत्र की तीन तस्वीरें शामिल हैं।
- स्वयं अमेठी के ताला में बन रहे केंद्रीय विद्यालय का आज पीएम भूमि पूजन करेंगे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें