यूपी बोर्ड की परीक्षा का पेपर लेकर पीलीभीत के एक कालेज में पहुंचे कर्मचारियों को प्रिंसिपल ने बंधक बना लिया। प्रिंसिपल ने कर्मचारियों के देर से पहुंचने का हवाला देते हुए अपनी दबंगई दिखाते हुए कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इतना ही नहीं कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी छीन लिया गया ताकि वो किसी से सम्पर्क ना कर सकें। कर्मचारी लगातार प्रिंसिपल से मिलने की बात करते रहे लेकिन प्रिंसिपल को अपनी नींद खराब करना अच्छा नहीं लगा। बंधक बनाए गए कर्मचारियों को अगली सुबह छोड़ा गया।

बताते चलें कि इलाहाबाद में यूपी बोर्ड के प्रबंध अनुभाग में कार्यरत उर्मिलेश कुमार और रमेश कुमार पेपर लेकर पीलीभीत के ड्रमंड गर्वनमेंट इन्टर कालेज आए थे। आरोप है कि कालेज के प्रिंसिपल श्यामा कुमार ने यह कहते हुए बंधक बना लिया कि टाईम से पेपर क्यों नहीं लेकर आए। इस दौरान दोनों कर्मचारी प्रिंसिपल से मिलने की जिरह करते रहे लेकिन प्रिंसिपल साहब की नींद खराब हो रही थी। जिससे खफा होकर कालेज के ही चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने प्रिंसिपल के आदेश पर बोर्ड का पेपर लेकर आए दोनों कर्मचारियों को एक कमरे बंद कर दिया एवं उन दोनों के मोबाईल भी छीन लिया गया। पूरी रात दोनों कर्मचारी कमरे में बंद रहे जिसके बाद उन्हें सुबह छोड़ा गया। सुबह उन्हें छोड़ने के दौरान उनके मोबाइल फोन वापस कर दिया गया जिसमें एक मोबाईल का डाटा डिलीट कर दिया गया। घटना रविवार की रात की बताई जा रही है। जिसके बाद बंधक कर्मचारियों ने घटना की जानकारी अगली सुबह अपने सह कर्मचारियों को दी। प्रिन्सिपल का कहना है की मेरे ऊपर लगाये गए सभी आरोप बेबुनियाद है.

प्रिंसिपल की दबंगई, पेपर लेकर आए कर्मचारियों को बनाया बंधक

प्रिंसिपल और कालेज कर्मचारियों की बातचीत का आडियो हुआ वायरल

प्रिंसिपल और कालेज के कर्मचारियों के बीच बातचीत का आडियो वायरल हो गया है, जिसमें प्रिंसिपल ने उर्मिलेश कुमार और रमेश कुमार के बंधक बनाए जाने के लिए चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को कहा। वायरल आडियो में कैद किए गए दोनों कर्मचारियों पर निगरानी करने के लिए चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को पूरी रात जागते रहने के लिए कहा।

 

कर्मचारियों के देर से आने से थे खफा

उर्मिलेश कुमार और रमेश कुमार ने बंधक बनाए जाने पर कर्मचारियों को सस्पेंड करवाने की बात कही। जिसके बाद घबड़ाए कर्मचारी ने प्रिंसिपल से फोन पर बात की। जिसमें प्रिंसिपल ने उन्हें कैद करने पर खुशी जताते हुए कहा कि ये तुमने बहुत बढ़िया काम किया। कहा कि उनसे कहो कि तुम रातभर में सस्पेंड हो जाओगे। कर्मचारियों के देर से आने से खफा होकर ऐसा कृत्य किया गया है। कहा कि आगे से ये लोग कभी भी देर से पेपर लेकर नहीं आएंगे।

कोई कार्रवाई ना करने के आश्वासन पर छोड़ा

उर्मिलेश कुमार और रमेश कुमार द्वारा कोई भी करवाई नहीं करवाने के आश्वासन पर उनको अगली सुबह छोड़ा। इस दौरान प्रिंसिपल ने उन दोनों को छोड़ने की बात कही। साथ ही कर्मचारियों से आश्वास्त होते हुए कहा कि बाहर निकालने पर कुछ करेंगे तो नहीं तो जवाब दिया की कुछ नहीं करेंगे। इसके बाद प्रिंसिपल ने हिदायत देते हुए कहा कि दोनों को बोल दो कि चुपचाप अपने घर निकल जाएं और मेरा नाम ना लें भूल के भी।

 

डीआईओएस को दी घटना की जानकारी

दोनों कर्मचारी सोमवार की सुबह कालेज से निकलने के बाद डीआईओएस राजेश वर्मा से पूरी बात बताई और वहां से बरेली के लिए रवाना हो गए। इसके बाद कर्मचारियों ने घटना की सूचना बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव को फोन पर दी। सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा कि घटना की जानकारी मिल गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है आरोप साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

डीआईओएस ने दो कर्मचारियों को किया निलंबित

डीआईओएस राजेश कुमार वर्मा ने ड्रमंड गर्वनमेंट इन्टर कालेज के दो कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया है। जिसमें ड्यूटी पर उपस्थित चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी रवि कश्यप और दिनेश को आदर्श कर्मचारी संहिता के उल्लंघन पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें