भले ही केंद्र और प्रदेश की सरकारें बेटियों की सुरक्षा और उनकी पढ़ाई के लिए तमाम योजनाएं चला रही हों लेकिन स्कूलों में हकीकत कुछ और है।
- वैसे आप ने स्कूल में बच्चों की पिटाई के किस्से तो खूब सुने होंगे लेकिन एक प्रधानाचार्या ने जो घिनौना कृत्य किया है उसने पूरे अध्यापक समाज को शर्मसार कर दिया है।
- प्रिंसिपल की इस तानाशाही से डरे बच्चों ने स्कूल तक जाना छोड़ दिया है।
- वहीं अभिभावकों ने प्रिंसिपल की लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की है।
एक घण्टे तक बनाया मुर्गा बच्चे हुए बेहोश
- उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में विद्युत परिषद बालिका जूनियर हाईस्कूल अनपरा कॉलोनी में स्थित है।
- यहां की प्रधानाचार्या मीना सिंह बताई जा रही हैं।
- छात्राओं के परिजनों का आरोप है कि पिछले शनिवार को कक्षा 8 की करीब डेढ़ दर्जन छात्राओं से सवाल पूछे गए थे।
- इनमें से छात्राओं ने कुछ सवालों के जबाव नहीं दे पाए तो प्रिंसिपल ने उन्हें प्रताड़ित किया।
- आरोप है कि तानाशाह प्रधानाचार्या ने अमानवीय चेहरा दिखाते हुए बेटियों को करीब 1 घंटे तक मुर्गा बनाया।
- इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने बेटियों को लात से मारा।
- हद तो तब हो गई जब स्कूल के अंदर बेटियों के कपड़े उतरवाकर मैदान के कई चक्कर कटवाए।
- इस दौरान कई छात्राएं बेहोश तक हो गईं। छुट्टी होने के बाद जब छात्राओं ने आपबीती अपने परिजनों को बताई तो उनके होश उड़ गए।
- अब खौफ खाकर कई बच्चे दहशत में आ गए हैं जो स्कूल जाने की हिम्मत नहीं कर रहे हैं।
- एक अध्यापक द्वारा यह अमानवीय कृत्य सुनकर हर किसी की रुह कांप जा रही है।
- इस संबंध में दर्जनों छात्राओं के अभिभावकों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की है।
- आरोप यह भी है कि शिकायत करने पर प्रधानाचार्य बच्चों को धमकी दे रही इसे बच्चे स्कूल जाने में डर रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#15
#15 बेटियों को मुर्गा बनाकर लात से मारा
#Basic Education Council
#beats to students in up
#clothes loosed had a whirl
#complained to the district magistrate
#daughters kick struck by cock
#epartment of Education
#mental torture
#Principal
#principal of dictatorship
#principal torture to mental students in sonbhadra
#Sonbhadra district
#vidyut parishad balika Junior High School
#कपड़े उतरवाकर लगवाये चक्कर
#जिलाधिकारी से शिकायत
#प्रधानाचार्या
#प्रिंसिपल की इस तानाशाही
#बेसिक शिक्षा परिषद
#मानसिक उत्पीड़न
#मानसिक प्रताड़ना
#विद्युत परिषद बालिका जूनियर हाईस्कूल
#शिक्षा विभाग
#सोनभद्र जिला
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.