छात्रों के मुद्दों को प्राथमिकता देना राजनीत में जरूरी है : रुचि गुप्ता
- ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी की जॉइंट सेक्टरेट्री रुचि गुप्ता का बयान।
- आज बेहतर भारत कार्यक्रम की उत्तर प्रदेश में औपचारिक ऐलान है।
- छात्रों के मुद्दों को प्राथमिकता देना राजनीत में जरूरी है।
- किसानों के मुद्दों को कांग्रेस ने पटल पर रखा है।
कांग्रेस की सरकार आएगी तो छात्रों के मुद्दों को रखेंगे
- हम राहुल जी के पत्र को हर छात्र तक पहुचायेंगे, जिसके लिए हर कॉलेज में पर्चे बाटेंगे।
- कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व छात्रों से बात करेगा।
- उत्तर प्रदेश में छात्रों के साल बर्बाद हो रहे हैं।
- पेपर लीक हो रहे है।
पूरे भारत में छात्रों के मुद्दों को नजर अंदाज किया जा रहा है
- पहली मांग है कि छात्र आयोग हो, हर छात्र के मूल अधिकार हैं।
- दूसरी मांग समान शिक्षा का अधिकार है।
- तीसरी मांग है तीस प्रतिशत सीटें MLA और पंचायत के चुनाव में रिज़र्व हो।
- चौथी मांग ब्लॉक स्तर पर युवायों के यूथ क्लब हो, जंहा वो अपनी समस्या बता सके।
Uttar Pradesh Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
यूट्यूबचैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]