उत्तर प्रदेश पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। ताज़ा मामला बहराइच जिले से सामने आया है। बहराइच जिला कारागार के गेट से रविवार की देर शाम एक बंदी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। कैदी को श्रावस्ती जिले की पुलिस बहराइच लेकर आयी थी। पुलिस के द्वारा हुई इस बड़ी लापरवाही से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है।
क्या है पूरा मामला ?
- कैदी दिनेश कुमार उर्फ गिरीश बहेलिया श्रावस्ती जिले के कोतवाली भिनगा अंतर्गत पटना गांव का निवासी है।
- दिनेश कुमार उर्फ गिरीश बहेलिया पर प्राणघातक हमले का आरोप है।
- भिनगा की पुलिस ने दिनेश समेत चार आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय पर पेश किया था।
- न्यायालय के आदेश पर श्रावस्ती जिले की पुलिस इन चरों को लेकर देर रात जिला कारागार बहराइच पहुँची थी ।
- तीन मुल्जिमों को बहराइच कारागार के अंदर दाखिल कर दिया गया।
- उसके बाद जब दिनेश को कारागार में दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही थी।
- तभी दिनेश कोतवाली भिनगा के सिपाहियों को चकमा देकर फरार हो गया।
- जिले के पुलिस महकमे में कैदी के फरार होने की खबर मिलने पर हड़कंप मच गया।
- भारी पुलिस बल अपर पुलिस अधीक्षक समेत जिला जेल पहुँचा।
- जहाँ पर फरार कैदी की तलाश शुरू कर दी गयी।
- अपर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले पर बताया कि पुलिस टीम का गठन कर उस कैदी की तलाश की जा रही है।
- कैदी किन हालात में फरार हुआ है इसकी ही जाँच करायी जा रही है।